प्रयागराज में धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व, योगी सरकार के इंतजामों से श्रद्धालु खुश
योगी राज में हुई इस दूसरी छठ पूजा में किये गए इंतजामों से श्रद्धालु काफी खुश नजर आए. योगीराज सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ ने दो दिन पहले खुद संगम जाकर तैयारियों का जायज़ा भी लिया था. आज उनके निरीक्षण का साफ असर दिखाई दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश का सबसे ज़्यादा आबादी का जिला और संगम का धार्मिक महत्व होने की वजह से छठ पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. छठ पूजा के लिए संगम व अन्य घाटों पर सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किये गए थे. प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने भी घाट पर सजावट-दूसरे इंतजाम कराए थे.
महिलाओं के साथ ही घर के पुरुष भी घाटों पर आये हुए थे और उन्होंने भी पूजा में हिस्सा लिया. संगम के अलावा बलुआघाट और अरैल घाट समेत गंगा व यमुना के अन्य घाटों पर भी आज काफी भीड़ रही.
पूजा-अर्चना और मंगल गीत के बाद सूर्य को अर्ध्य दिया.इनमें तमाम श्रद्धालु देश के दूसरे प्रान्तों से भी आये हुए थे. तमाम महिलाओं ने घर से घाट तक का सफ़र लेटकर ही तय किया.
सूर्य उपासना के पर्व डाला छठ पर प्रयागराज में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में हज़ारों महिलाओं ने सूर्य को अर्ध्य देकर अपने पति-पुत्र व परिवार की सलामती व सुख-समृद्धि की कामना की. संगम के विभिन्न घाटों पर एक लाख से ज्यादा महिलाएं पारंपरिक तौर पर हाथों में डाल लेकर पहुंची.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -