योगी की सादगी के कायल हो गए गांव वाले, चौपाल में सुनी सभी की समस्याएं
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ना केवल नालियों को साफ कर दिया गया बल्कि सभी घरों में बिजली कनेक्शन भी कर दिए गए. गांव में शौचालय तैयार किए गए और बिजली की आपात व्यवस्था के लिए जेनरेटर भी तैयार किए गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अंबेडकर गांवों के दौरे पर हैं. वो बीती रात अमरोहा के एक दलित बाहुल्य गांव में रुके. उन्होंने गांव की प्रधान प्रियंका के घर जमीन पर बैठ कर खाना खाया. गांव वालों को मुख्यमंत्री की सादगी काफी पसंद आई. हालांकि योगी के आने से पहले गांव की सूरत तकरीबन बदल दी गई थी.
गांव में दो हैलीपैड बनाए गए थे. आज यहीं से सीएम अमरोहा की पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से कलेक्ट्रेट. मुख्यमंत्री आज बुलंदशहर के लिए रवाना होंगे. वहां भी वह रात्रि प्रवास करेंगे और लोगों की परेशानियां सुनेंगे.
हसनपुर में एक जनसभा में योगी ने दलितों को हर आश्वासन देने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि उनका दलित प्रेम कोई दिखावा नहीं है. बल्कि वे तो नाथ संप्रदाय से हैं जो हमेशा से दलितों को सम्मान देता आया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने मेहंदीपुर गांव के चौपाल पर बैठ कर लोगों की परेशानियां सुनीं और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. योगी के आने से पहले अधिकारियों की एक पूरी फौज गांव पहुंच गई थी. अंबेडकर और बुद्ध की मूर्तियों के रंग और रखरखाव तक का दौरे के दौरान ख्याल रखा गया.
अमरोहा के लिए सीएम ने करीब 40 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने गन्ना किसानों को ध्यान में रखते हुए कहा कि चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई जाएगी साथ ही जब तक किसान के खेत में गन्ना है, मिल चलती रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -