'46 इस्लामिक देशों ने UN में दिया योग को समर्थन, मोदी ने दिलाई दुनिया में पहचान'
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को योग करने का संदेश देते हुए कहा, योग के लिए करो योग, रहो निरोग स्लोगन बहुत ही बढ़िया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले योगी ने ट्वीट किया,भारतीय संस्कृति की ध्वज पताका को समूचे विश्व में फहराने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व निरामय और विश्व कल्याण की कामना करता हूँ. आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही हमारी पुरानी विधा योग को वैश्विक पहचान मिली है. अब सब इस विधा का लाभ लेने के गंभीर प्रयास करना चाहिए.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, सीएम योगी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक इस मौके पर एक साथ दिखे. सीएम और गृहमंत्री दोनों ने ही टीशर्ट पहन रखी थी.
राजनाथ ने कहा, मोदी ने योग को विश्व पटल पर मान्यता दिलाई. पहले लोग कहते थे कि वह किसी एक धर्म से जुड़े हैं, लेकिन अगर एक धर्म से जुड़ा होता तो दुनिया के 177 देशों का इसे समर्थन न मिलता. 46 इस्लामिक देशों ने इसे संयुक्त राष्ट्र में अपना समर्थन दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा,योग लोक कल्याण का माध्यम है, भारत की योग परम्परा मानवतावादी परम्परा है. योग संकीर्णताओं से परे है और मानवता को बढ़ावा देता है, जिन मार्गों और कार्यों से संतुलन मिल जाए, वही योग है, योग से अंदर की बुराइयों को दूर करने में मदद मिलती है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने योग किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -