गाजियाबाद: सीएम योगी ने किया सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ली चुटकी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले सड़क का मुआयना किया और काम से संतुष्ट होने के बाद उद्घाटन किया. ये सड़क वसुंधरा से शुरु होकर राजनगर तक जाती है. पिछले काफी वक्त से ये सड़क बन कर तैयार थी और उद्घाटन किए जाने का इंतजार कर रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया. 11 किलोमीटर का ये एलिवेटेड रोड करीब साढ़े तीन साल में बन कर तैयार हुआ है. इसको बनाने में करीब 1200 करो़ड़ रुपये की लागत आई है. बीजेपी जहां इसे सरकार की कामयाबी बता रही है वहीं समाजवादी पार्टी इसे अपना काम बता रही है.
इंदिरापुरम, वसुंधरा और वैशाली समेत गाजियाबाद के लाखों यात्रियों को इस रोड के बन जाने से काफी राहत मिलेगी. इस एलिवेडेट रोड पर सरकार की योजनाओं की पेंटिंग्स भी बनाई गई हैं.
दिल्ली सीमा पर यूपी गेट से गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन तक देश की सबसे लंबी 6 लेन वाली एलिवेटेड रोड का सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन कर दिया. इस रोड के निर्माण से दिल्ली से गाजियाबाद और मेरठ की ओर आने-जाने वाले लोगों का काफी राहत मिलेगी.
अब उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है- राम राम जपना पराया काम अपना
अब इस सड़क पर सियासत भी शुरु हो गई है. अखिलेश ने साल 2016 में एक ट्वीट किया था जिसमें इस सड़क की तस्वीरें भी थीं और उन्होंने इस योजना के बारे में भी बताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -