ATM से निकले नकली और फटे नोट, बैंक ने नहीं सुनी शिकायत
नजीराबाद थानाध्यक्ष निर्मला कुमारी ने बताया कि एटीएम को बंद करा दिया गया है और अधिकारियों को इसकी सुचना दे दी गई है. बैंक के अधिकारी इसकी जांच करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रशांत मौर्या ने बताया कि मुझे 25 हजार रुपये की बहुत ही सख्त जरूरत थी. मैंने एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले जिसमे से एक दो हजार रुपये का नोट नकली निकला और छह नोट ऐसे थे जो फटे हुए थे और उसमें टेप लगा हुआ था. उन्होंने कहा यह नोट तो बैंक भी नहीं लेगा.
कानपुर में एसबीआई के एटीएम से नकली और कटे-फटे नोट निकलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब एक खाताधारक कानपुर के एक एटीएम से 25 हजार रूपये निकाला तो उसमें से दो हजार के छह ऐसे नोट थे जो फटे हुए थे और उसमें टेप लगा हुआ था, वहीं उसमें से एक दो हजार का नोट नकली था.
ये मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र के एसबीआई का एटीएम का है. संजय नगर के रहने वाले प्रशांत मौर्या ने इस एटीएम से जब 25 हजार रुपया तो उनमें से कुछ नोट कटे-फटे थे और एक नोट नकली था. उन्होंने जब इसकी शिकायत बैंक वालों से की तो उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की.
हालांकी इस एक्सिस बैंक के एटीएम से निकलने वाले नकली नोटों की जांच अभी भी पूरी नहीं हो पाई है.04 मार्च 2018 को बीएसएफ के जवान ने एसबीआई की बर्रा दो सब्जी मंडी शाखा से 22 हजार रुपये निकाले थे, जिसमे नकली और फटे हुए नोट निकले थे.
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. 17 फरवरी 2018 को इलाहबाद बैंक के एटीएम से चार हजार रुपये के कटे-फटे नोट निकले थे. सचिन कटियार नाम के एक शख्स ने चार हजार रुपये निकाले, जिसमे 500 के 8 नोट कटे-फटे निकले थे. बीते 10 फरवरी 2018 को किदवाई नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 500 के नकली नोट निकले थे. इन नकली नोटों में लिखा हुआ था, चूरन नोट.
मौर्या ने बताया कि जब मैंने इसकी शिकायत बैंक के अधिकारियों से की तो उन्होंने कहा कि मैं तो आ नहीं पाउंगा आप को जो करना है वो कर सकते हैं. इसके बाद मैंने इसकी सुचना पुलिस को दी और इसकी लिखित शिकायत की. फ़िलहाल पुलिस ने एटीएम बंद करा दिया है और बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -