हिंदी न्यूज़Uttar Pradeshगोरखपुर: मकर संक्रांति पर बिखर रही अद्भुत छटा, इंद्रधनुषी रंगों से सजा 'गोरक्षपीठ'
गोरखपुर: मकर संक्रांति पर बिखर रही अद्भुत छटा, इंद्रधनुषी रंगों से सजा 'गोरक्षपीठ'
By : एबीपी न्यूज | Updated at : 13 Jan 2019 10:54 AM (IST)
1/6
मेले के साथ लोगों को नौकायन का आनंद उठाते भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही मेले में सौंदर्य प्रसाधन, क्रॉकरी, शीशे के बर्तन और छोटे-बड़े घरेलू सामान की दुकानें सजी हुई हैं.
2/6
शाम के बाद गोरक्षपीठ की आभा देखते ही बन रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर की सजावट खूब लुभा रही है. वहीं भीम सरोवर के जल में दिख रहा मंदिर का प्रतिबिंब और भी ज्यादा आकर्षित कर रहा है.
3/6
मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को गोरक्षपीठ के महंत और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में झूले, चरखी, सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, खजला और चाट पकौड़े की दुकानें सज गई हैं. मंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले को लेकर देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में काफी उल्लास रहता है.
4/6
मकर संक्रांति यानी खिचड़ी के पर्व पर इस बार गोरक्षपीठ में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. गोरखनाथ मंदिर इंद्रधनुषी रंगों से सी छटा बिखेर रहा है. खूबसूरत सतरंगी लाइट की रोशनी में नहाया गोरक्षपीठ इस बार भी देश और विदेश से खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को बढ़ा रहा है.
5/6
मकर संक्रांति के दिन से औपचारिक रूप से खिचड़ी का मेला भी शुरू हो जाएगा. एकमात्र चलने वाला यह मेला गोरखपुर सहित आसपास के जिलों और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी आकर्षित करता है.
6/6
वहीं नाथ पंथ की अद्भुत महिमा के दर्शन कराता लाइट एंड साउंड शो भी इस बार लोगों के लिए खास है. इसे एक जनवरी से शुरू कर दिया गया है. अब हर रोज यहां आने वाले श्रद्धालु लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से नाथ पंथ और गुरु गोरक्षनाथ की महिमा का अद्भुत दर्शन कर सकेंगे.