गोरखपुर: सीएम सिटी में जीत का जश्न, ढोल-नगाड़े की थाप पर जमकर नाचे कांग्रेसी
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 70 से अधिक जनसभाएं की थी. लेकिन, उनकी अधिकतर जनसभाओं में धार्मिक उन्माद की बातें ही ज्यादा थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरुण अग्रहरि ने कहा कि अब जनता ने जो परिणाम दिया है. उसे देखकर बीजेपी को समझना होगा कि जनता विकास के मुद्दे पर वोट देती है. न कि धर्म और जाति के बयानबाजी के आधार पर जनता को कोई बांट सकता है. 2019 में भी जीत के जश्न को जारी रखने का दावा करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता आज के इस जीत से बेहद उत्साहित नजर आए.
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने की खुशी में मंगलवार को गोरखपुर में कांग्रेसियों ने सड़क पर जमकर जश्न मनाया और ढोल-नगाड़े की थाप पर खूब थिरके. गोरखपुर के चेतना तिराहे पर इकट्ठा हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत की खुशी को साझा किया और ढोल नगाड़ा के बीच थिरकते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े संग नाच कर जीत का जश्न मनाया. इसके बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में बहुमत आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक में कांग्रेस कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -