गोरखपुर: होली के पहले बाजार में पहुंचने वाला था 'मीठा जहर', फूड विभाग ने छापा मार नष्ट की 5 क्विंटल सोनपापड़ी
होली के त्योहार के पहले खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी से जहां मीठे जहर के कारोबारियों में हड़कंप है. तो वहीं टीम भी नकली के साथ मिलावटी मिठाई और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों को बाजार में पहुंचने से रोकने में लगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं फैक्ट्री के मालिक संजय गुप्ता ने भी ये स्वीकार किया है कि उनकी फैक्ट्री में मानक का पालन नहीं किया जा रहा था. उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वहां पर गंदगी थी. खाद्य विभाग की टीम ने उन्हें साफ-सफाई और मानक के पालन का निर्देश दिया है.
आमतौर पर बेसन की जगह खेसारी की दाल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके सेवन से लकवा और गंभीर रोग भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि लगातार होली तक वे इस तरह से छापेमारी की कार्रवाई करते रहेंगे.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि निजामपुर में संजय गुप्ता की सोनपापड़ी की फैक्ट्री जय अम्बे गृह उद्योग पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि लगभग 1500 डिब्बे में 500 किलो बनी हुई मिलावटी सोनपापड़ी बरामद की गई है. फैक्ट्री में गंदगी की भरमार दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये सोनपापड़ी खाने के योग्य नहीं है.
होली के त्योहार के पहले ही फूड विभाग की छापेमारी शुरू हो गई है. छापेमारी की शुरुआत होने से जहां मिठाई, सोनपापड़ी और नमकीन बेचने के साथ फैक्ट्री चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सेहत के लिए खतरनाक और नुकसान पहुंचाने वाली 5 क्विंटल सोनपापड़ी जब्त की है. गंदगी और मिलावट के कारण फैक्ट्री को सीज कर दिया.
होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम पूरी तरह से चौकन्नी है. बाजार में मीठे जहर की खेप पहुंचाने वाले भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. खासकर होली को देखते हुए मीठे जहर के माफिया बाजार को नकली मिठाइयों से पाटने पर आमादा हैं. वहीं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को तिवारीपुर इलाके के निजामपुर में शाम चार बजे संजय गुप्ता की सोनपापड़ी की फैक्ट्री पर छापेमारी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -