गोरखपुर: खिचड़ी मेले के साथ शुरू हुआ नाथ पंथ की अद्भुत महिमा के दर्शन कराता लाइट एंड साउंड शो
मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को गोरक्षपीठ के महंत और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में झूले, चरखी, सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, खजला और चाट पकौड़े की दुकानें सज गई हैं. मंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले को लेकर देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में काफी उल्लास रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेले के साथ लोगों को नौकायन का आनंद उठाते भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही मेले में सौंदर्य प्रसाधन, क्रॉकरी, शीशे के बर्तन और छोटे-बड़े घरेलू सामान की दुकानें सजी हुई हैं. गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि शुरुआत में 300 लोग एक साथ बैठकर लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठा सकते हैं. इस शो की अवधि 40 मिनट की होगी. 33 फीट के वाटर स्क्रीन पर दर्शक उठाएंगे इसके साथ ही वे नाथ पंथ की महिमा के अद्भुत दर्शन भी कर सकेंगे.
गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सहयोगी विनय कुमार गौतम ने बताया कि शो देखने के लिए 50 रुपए का टिकट लेना होगा. वरिष्ठ नागरिकों को 5 रुपए की छूट मिलेगी. वहीं बच्चों और विकलांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शो में हरीश भिमानी ने आवाज दी है. इसके पहले वे महाभारत सीरियल में अपनी आवाज के जादू बिखेरकर दर्शकों को आकर्षित कर चुके हैं.
भीम सरोवर पर चलने वाले इस शो में नाथ परंपरा के साथ बाबा गोरक्षनाथ के जीवन के बारे में भी श्रद्धालुओं को जानने का मौका मिलेगा. मंगलवार की सायं 6.30 बजे और सायं 7.30 बजे से दो शो श्रद्धालुओं के लिए प्रारम्भ किया गया. हालांकि अन्य दिन ये शो एक ही बार दिखाया जाएगा.
नए साल के पहले दिन शुरू हो रहे मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. वे मंदिर में बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लेकर नए साल की मंगल शुरुआत की कामना कर रहे हैं. नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी मंगलवार की शाम को दर्शकों के लिए लाइट एंड साउंड शो को शुरू कर दिया गया. यहां आने वाले श्रद्धालु अब नाथ परंपरा की अद्भुत झांकी को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से समझ सकेंगे.
गोरखनाथ मंदिर में नए साल के साथ मकर संक्रांति पर लगने वाला खिचड़ी का मेला मंगलवार से शुरू हो गया. एक माह तक चलने वाले इस मेले का आकर्षण इस बार देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीम सरोवर पर आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो है. जिसे खिचड़ी मेले के साथ एक जनवरी से शुरू कर दिया गया है. अब हर रोज यहां आने वाले श्रद्धालु लाइट एण्ड साउंड शो के माध्यम से नाथ पंथ और गुरु गोरक्षनाथ की महिमा का अद्भुत दर्शन कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -