डॉक्टर कफील के भाई को गोली मारने वाले शूटरों की तलाश तेज, शिकंजे में कई
घटना के बाद डा. काफील खान ने कहा था कि उन्होंने पहले भी अपने परिवार के ऊपर जान का खतरा होने की बात कही थी. वे और उनके परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं. खासकर उनकी मां को हमारी ज्यादा चिंता है. हालांकि डा. कफील ने पुलिस पर इस मामले में हीलाहवाली का आरोप भी लगाया था. उनका कहना था कि गोली लगने के बावजूद पुलिस ने उपचार में जानबूझ कर देरी की. उसके बाद वे अपने भाई कासिफ को लेकर प्राइवेट अस्पताल गए और वहां पर आपरेशन के बाद गर्दन में फंसी गोली निकाली गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकासिफ जमील रविवार की रात में गोरखनाथ से बसंतपुर मुहल्ले में स्थित अपने घर बाइक से अकेले जा रहे थे. कोतवाली क्षेत्र के गोरखनाथ पुल के करीब जेपी हास्पिटल के पास वाली गली में वे पहुंचे थे, कि भूरे रंग की स्कूटी सवार अज्ञात हमलावरों ने उनको ओवरटेक किया. अभी वह कुछ समझ पाते कि उन पर ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिए. एक हमलावर हेलमेट और दूसरा गमछा बांधे हुए था. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें बहुत साफ तस्वीर सामने नहीं आई.
बीआरडी ऑक्सीजन कांड से चर्चित हुए डॉक्टर कफील के भाई कासिफ जमील को 10-11 जून की रात स्कूटी सवार दो अज्ञात हमलावरों ने कोतवाली क्षेत्र के जेपी हास्पिटल के पास गली में गोली मार दी थी. कासिफ को तीन गोली मारी गई थी. एक गोली उसके बांह और सीने को छूकर निकल गई थी. वहीं तीसरी गोली उसके गर्दन में फंस गई थी. जिसे बाद में ऑपरेशन के जरिए निकाला गया. उसके बाद कासिफ की तबियत खराब होने के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत में सुधार है.
इस मामले में कल तब नया मोड़ आ गया, जब डॉक्टर कफील इसकी शिकायत लेकर डीजीपी कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जान-बूझकर इलाज में देरी की. समय रहते उनके भाई को उचित इलाज नहीं दिया गया. पुलिस घटना के बाद 4 घंटे तक इधर-उधर टहलाती रही. उन्होंने गोली लगने के बाद उपचार में अवरोध उत्पन्न करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पत्र सौंपा है. इसके पहले डा. कफील ने आईजी लोक शिकायत मोहित अग्रवाल को प्रार्थनापत्र देकर घटना के शीघ्र पर्दाफाश की मांग की थी.
गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में होटल व्यापारी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि कासिफ की सटीक मुखबिरी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. वे गोरखनाथ क्षेत्र के एक शोरूम से जूता खरीदने के लिए कब निकले. वहां से वे कब चले और किस रास्ते से जा रहा है, शूटरों को इसकी सटीक जानकारी थी. वहीं पुलिस मोबाइल टॉवर के आधार पर भी शूटरों और उसके सहयोगियों के मोबाइल को भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. घटना को अंजाम देने में जिस स्कूटी का इस्तेमाल किया गया पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है.
हालांकि इस मामले में गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि डा. कफील के भाई का कई लोगों से अलग-अलग मामले में विवाद सामने आया है. इसमें टीम गठित की गई है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. शीघ्र ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.
डॉक्टर कफील के भाई कासिफ को जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले शूटरों की तलाश तेज हो गई है. पुलिस ने होटल संचालक समेत कई शिकंजे में हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शूटरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर सकती है. डा. कफील का भाई कासिफ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. बताया जा रहा है कि होटल व्यापारी से ही कासिफ का जमीन और रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -