एक्सप्लोरर
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में लगे खिचड़ी मेले में मिठास घोल रही हैं स्पेशल 'खजला' मिठाइयां

1/5

खास बात ये है कि नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी मंगलवार की शाम को दर्शकों के लिए लाइट एंड साउंड शो को शुरू कर दिया गया. यहां आने वाले श्रद्धालु अब नाथ परंपरा की अद्भुत झांकी को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से समझ सकेंगे. इस शो की अवधि 40 मिनट की होगी. 33 फीट के वाटर स्क्रीन पर दर्शक उठाएंगे इसके साथ ही वे नाथ पंथ की महिमा के अद्भुत दर्शन भी कर सकेंगे. शो देखने के लिए 50 रुपए का टिकट लेना होगा.
2/5

मेले में खजला मिठाई की कई तरह की किस्में आपको मिल जाएंगी. मिठाई का आनंद लेने के साथ-साथ आप नौकायन का आनंद भी ले सकते हैं. इसके साथ ही मेले में सौंदर्य प्रसाधन, क्रॉकरी, शीशे के बर्तन और छोटे-बड़े घरेलू सामान की दुकानें भी सजी गई हैं.
3/5

इस मिठाई को तैयार करने का तरीका भी अपने आप में खास है. बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में झूले, चरखी, सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, खजला और चाट पकौड़े की दुकानें सज गई हैं. मंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले को लेकर देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में काफी उल्लास रहता है.
4/5

क्रीम और चेरी से सजी खजला मिठाई की मांग जोरों पर है. बता दें कि मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को गोरक्षपीठ के महंत और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे.
5/5

गोरखनाथ मंदिर में लगे खिचड़ी मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, 15 जनवरी से शुरू हुआ मेला मार्च तक चलेगा. मेल में सजी स्पेशल खजला मिठाई की दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही हैं. देशी घी से बनी मुंह में घुल जाने वाली इस मिठाई का स्वाद सबके जुबान पर है.
Published at : 06 Feb 2019 06:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion