Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोरखपुर: विहिम ने हवन कर मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन, बीजेपी महिला मोर्चा ने कुष्ट आश्रम में बांटे फल और कपड़े
वहीं भाजपा महिला मोर्चा ने गोरखपुर की पूर्व मेयर और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी के नेतृत्व में बरगदवां रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर वहां पर लोगों को फल और कपड़े बांटे. इस अवसर पर अंजू चौधरी ने कहा कि वे लोग उनके यशस्वी जीवन की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि वे कामना करती हैं कि उनका यश देश और दुनिया में यूं ही फैलता रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविश्व हिन्दू महासंघ के गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन सादगी से मनाया. इस अवसर पर विहिम कार्यकर्ताओं ने उनके दीघार्यु होने की कामना की. कार्यकर्ता गोलघर काली मंदिर पहुंचकर उनके जन्मदिन पर हवन किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के चौमुखी विकास की कामना की.
राधाकांत वर्मा ने कहा कि वे गोरखपुर के निवासी हैं. वे जबसे मुख्यमंत्री बनें हैं प्रदेश और गोरखपुर का चौमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स, फर्टिलाइजर, चिडि़याघर और गोरखपुर की सड़कें हैं. गोरखपुर में पेयजल और बिजली की व्यवस्था भी बेहतर है.
इस अवसर पर विहिम के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि विहिम पिछले 10 साल से यहां पर उनके जन्मदिन पर यज्ञ और हवन किया है. उन्होंने कहा कि हालांकि संत का जन्मदिन मनाया नहीं जाता है. ऐसे में उनकी श्रद्धा के प्रति हमलोग उनका जन्मदिन मना रहे हैं.
विश्व हिन्दू महासंघ ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 47वें जन्मदिन पर उनके दीघार्यु की कामना की है. कार्यकर्ताओं ने मां काली के दरबार में मत्था टेकने के साथ वहां पर हवन-पूजन कर प्रदेश के चौमुखी विकास का आह्वान किया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के महंत भी हैं. ऐसे में गोरखपुर में उनके जन्मदिन पर गोरखपुर के लोगों में खासा उत्साह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -