जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से संगठित अपराधों पर रोक लगी है: राम नाइक
उन्होंने कहा कि यूपी में जो पुलिस मुठभेड़ की बातें हैं उस पर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल फाइल की गई है और कोर्ट इस पर उचित निर्णय करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसवर्ण आरक्षण बिल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में पूर्ण बहुमत से ये विधेयक पास हुआ है. राष्ट्रपति महोदय ने भी इसे मंजूरी दे दी है. यूपी कैबिनेट ने भी इसे लागू करने का फैसला किया है. मैं भी इसे मान्यता दूंगा.
उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सर्व शिक्षा अभियान चलाया था तब छात्राओं की भागीदारी बढ़ी थी. अब पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का असर भी देखने को मिल रहा है.
किदवई नगर के महिला महाविद्यालय में 5वें दीक्षांत समारोह में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे जहां उन्होंने छात्राओं को सम्मानित किया. उन्होंने शिक्षा पर अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत 2025 तक सबसे योग्य देश होगा.
यूपी के राज्यपाल राम नाइक का मानना है कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है संगठित अपराधों पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि अब एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है जिस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -