दर्दनाक तस्वीरें: बनारस पुल हादसे के बाद चारों ओर मची चीख पुकार, हर कोई सहम गया
सीएम योगी ने जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों को बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचश्मदीदों ने बताया कि जो बीम गाड़ियों के ऊपर गिरा था वो दो महीना पहले ही रख दिया गया था, लेकिन उसे लॉक नहीं किया गया था.
सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इस घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित की है
ये हादसा दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने हुआ है.
हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई.
राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस हादसे में घायल लोगों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था और हर संभव मदद सुनिश्चित की जाए.
पुल गिरने से अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीन लोगों को बचाया गया है और कई लोग घायल हैं.
कल शाम वाराणसी में कैंट स्टेशन के पास फ्लाईओवर का स्लैब गाड़ियों पर गिर गया. ये फ्लाइओवर अभी बन ही रहा था और इसके नीचे से ट्रैफिक गुजर रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -