झांसी: लोगों ने कहा-मोदी फिर पीएम बने तो पेट्रोल नहीं चरणामृत लेना होगा
झांसी: झांसी में लोगों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. इलाइट चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान होम्योपैथिक की बोतल में लोगों को पेट्रोल भेंट किया गया. शहर के सबसे व्यवस्त इलाइट चौराहे पर कुछ युवक युवतियां और बुजुर्ग जेब्रा लाइन के पास खड़े होकर लोगों से विनती कर रहे थे कि मोदी दोबारा आए तो यही होगा. पेट्रोल की बढ़ती कीमत से आने वाले दिनों में पेट्रोल लीटर में नहीं बल्कि मिली लीटर में खरीदना पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 37 रुपए है, लेकिन सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है. यानी पेट्रोल की कीमत से ज्यादा जनता टैक्स दे रही है. दरअसल अभी डीलर एक लीटर पेट्रोल 37.65 रुपए में खरीद रहा है. इसपर वह तीन रुपए 63 पैसे कमीशन वसूल रहा है. 19 रुपए 48 पैसे इसपर एक्साइड ड्यूटी लग रही है और 16 रुपए 41 पैसे वैट वसूला जा रहा है. ऐसे में एक लीटर पेट्रोल पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स वसूला जा रहा है.
लोगों के वाहनों में होम्योपैथी वाली शीशी से चरणामृत के बराबर पेट्रोल डीजल डाला गया.सामाजिक कार्यकर्ता पंकज रावत ने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है. इस वजह से आम जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है.
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने हाहाकार मचा रखा है. कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद लगातार दसवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ती ही जा रही है. मुंबई में पेट्रोल 85 रुपए पर पहुंच गया है तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 77 रुपए के पार हो गया है. पटना और भोपाल में कीमतें 82 रुपए पार हैं.
पंकज ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को काबू करने की मांग करते हुए साफ कर दिया वर्तमान में पेट्रोलियम मंत्री का पदभार संभालने वाले को अनुभव नहीं है. इस वजह से लोग परेशान हैं. आने वाले दिनों में तेल की कीमतें और बढ़ेंगी. तेल और गैस की कीमतों के आसमान छूते दामों से हाहाकर मचा हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -