गूगल मैप्स के जरिए एटीएम लूटता था ये गिरोह, हर 50 किलोमीटर पर बदलते थे नंबर प्लेट
कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो हाईवे के एटीएम को अपना निशाना बनाता था. इस गैंग के लोग गूगल मैप्स के जरिए ये पता कर लेते थे कि एटीएम कहां है और फिर गैस कटर से उसे काट कर उसमें रखे रुपये निकाल लेते थे. इन लोगों ने कानपुर के चकेरी इलाके में 16 लाख रुपये चोरी किए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर के एसपी ईस्ट अनुराज आर्या ने बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से दो महिलाएं हैं. इस गैंग को कुरैशी गैंग के नाम से जाना जाता है. यह गैंग हरियाणा और राजस्थान के इलाके में काम करता है. यह गैंग अपने साथ दस टायरा ट्रक और गाड़ियां लेकर चलता है.
पुलिस ने बताया कि ये लोग हर 50 किलोमीटर पर गाड़ियों की नंबर प्लेट बदल लेते थे. बिहार में यूपी की नंबर प्लेट लगाते थे और यूपी में हरियाणा की. इस तरह से ये गैंग काफी वक्त से एटीएम को निशाना बना रहा था. गूगल मैप्स के जरिए लूट करने वाला गैंग अब जेल की सलाखों के पीछे है.
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ढाई लाख नगद, 5 तमंचे और एटीएम काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं. यह लोग गूगल के माध्यम से हाइवे किनारे के एटीएम की तलाश करते हैं. हर वारदात के लिए शातिरों के 2-3 गैंग चलते हैं ताकि किसी को इन पर शक ना हो सके.
पुलिस ने इस गैंग के पास से दो स्कॉर्पियो और एक ट्रक बरामद किया है. यह गैंग लातूर, बेंगलौर व जमशेदपुर में भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एसएसपी की स्वाट टीम, चकेरी इंस्पेक्टर और एडीजी की सर्विलांस टीम ने इस एटीएम कटर गैंग को गिरफ्तार किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -