कानपुर : पैर से टच कर गई कार तो पुलिस वाले ने कर दी लातों की बरसात
कानपुर: सोमवार को कानपुर की मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला. जहां पैर पर कार की टक्कर से नाराज पुलिस कर्मी ने कार चालक को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसके गेट पर लातों की बरसात शुरू कर दी. जब उसके साथियों ने उसे रोका तब जाकर वह शांत हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी दौरान दौरान एक कार चालक अपनी गाड़ी निकालने लगा और वह कार एक सिपाही को टच कर गई. जैसे ही कार सिपाही को टच हुई उसने अपना आपा खो दिया और कार चालक को जमकर गालियां दी और उसके कार पर लातें बरसाना शुरू कर दिया.
वहां से एक कार चालक लापरवाही भरे तरीके से निकला और एक सिपाही के पैर में टक्कर मार दी. इसी बात पर वाद-विवाद हुआ था. बाकी जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी हम जांच करवा रहे हैं जांच में जो तथ्य पाए जाएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
इस सम्बन्ध में कर्नलगंज सर्किल के डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता का कहना है कि कोहना में एक एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था और दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाने और यातायात को ठीक करने की कोशिश में लगी थी.
कोहना थाना क्षेत्र स्थित तिलक नगर इलाके में एक महिला को बचाने में एक कार खंभे से टकरा गई थी,जिसमें तीन लोग बैठे थे. इस हादसे में तीनों घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया था. हादसे की वजह से जाम लगने लगा और पुलिस कर्मी जाम खुलवाने में लगे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -