कानपुर: आंधी में आग ने लिया विकराल रूप, जलकर खाक हुई गेहूं की 400 बीघे फसल
ग्रामीण भुनेश्वर यादव के मुताबिक इस आग में सैकड़ों किसानों की फसल जली है. सैकड़ों किसानों की 400 बीघे से ज्यादा की फसल बर्बाद हो गई. उन्होंने कहा कि कई किसानों के बच्चों की शादी होनी थी वो फसल कटने का इंतजार कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब ग्रामीणों को खेतों में आग लगने की जानकारी हुई तो आस-पास के गांवों के ग्रामीण खेतों में पहुंच गए. ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते रहे. लेकिन रात के अंधेरे में ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके. आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिग्रेड की टीम को सूचना दी. आग इतनी विकराल थी कि जनपद के सभी फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे आग पर काबू पाया जा सका.
नर्वल थाना क्षेत्र स्थित बौसर और फुफवार गांव में 400 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो गई. दरअसल मंगलवार भोर में लगभग 3 बजे धूल भरी आंधी चलने लगी. खेतों के ऊपर से निकली एचटी लाइन में स्पार्किंग होने लगी. स्पार्किंग से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई. कुछ पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया आसपास के सभी खेत आग की चपेट में आ गए.
दर्जनों गांव के ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे. जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो पूरे कानपुर के सभी फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. दो दर्जन से अधिक फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
कानपुर में मंगलवार सुबह आई आंधी ने खेतों में खड़ी 400 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर बर्बाद कर दिया. आंधी की वजह से एचटी लाइन में स्पार्किंग हुई और गेहूं की फसल में आग लग गई. आंधी की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग ने दो गांवों की फसलो को अपनी चपेट में ले लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -