विदेशी छात्रों के साथ गार्डों ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
छात्रों में भी इस घटना को लेकर रोष नज़र आ रहा है. छात्रों का कहना है कि अगर आरोपी छात्र नशे में था भी तो क्या उसके साथ ऐसा बर्ताव किया जाना उचित है? अब देखना ये होगा कि इस मामले पर विश्वविद्यालय की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने बताया,आज मैंने कॉलेज कैंपस का दौरा किया और मामले में जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित छात्र अभी सामने नहीं आया है और छात्र के साथ कथित रूप से मारपीट करने वाले गार्डों को कॉलेज प्रशासन ने हटा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली.
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया,शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला केन्याई मूल का छात्र अहमद तीन दिन पहले नशे की हालत में कॉलेज के अंदर आया था. वहां तैनात गार्डों ने जब उसे रोका तो उसने गार्डों के साथ बदसलूकी की. इस पर गार्डों ने भी उसके साथ कथित रूप से मारपीट की.
नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले केन्याई मूल के एक छात्र के साथ वहां के गार्डों ने कथित रूप से जमकर मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -