Kumbh Mela 2019: मेले की औपचारिक शुरुआत, श्रद्धालुओं के आने के साथ ही भव्यता का आकार लेने लगा कुंभ
आस्था के महापर्व कुंभ 2019 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. यह भव्य धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम लाखों लोगों को गंगा-यमुना नदियों और रहस्यमयी सरस्वती के संगम की तरफ आकर्षित करता है. नागा साधुओं और श्रद्धालुओं के आने के साथ कुंभ ने अब भव्यता का आकार लेना शुरू कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमकर संक्रांति को कुंभ की शुरूआत माना जाता है. मकर संक्रांति माघ मास का पहला दिन होता है जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन स्नान का अपना ही एक महत्व है. मकर संक्रांति वैसे तो पूरे देश में मनाई जाती है लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में इसका ख़ास महत्व है.
साधुओं का अनोखा रूप बरबस ही लोगों को अपना तरफ आकर्षित कर रहा है. कुंभ मेले में लोगों के आने-जाने के लिए रोडवेज की 10 हजार बसें अपनी सेवाएं देंगी. उनके मुताबिक़ मेले को लेकर पूर्वांचल पर ख़ास फोकस किया जाएगा क्योंकि रोडवेज की बसों से सबसे ज्यादा यात्री इसी इलाके से आने की उम्मीद है.
अलग -अलग अखाड़ों से जुड़े नागा साधुओं को देखने और उनसे आशीर्नाद लेन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि सुरधा का पूरा ख्याल रखते हुए पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
इस बार कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित हो रहा है और इसमें अगले 50 दिनों में 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कुंभ के लिए योगी सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आमजन के साथ-साथ विदेशी मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -