हिंदी न्यूज़Uttar PradeshKumbh Mela 2019: कुंभ की पांच अनदेखी तस्वीरें, स्नान से लेकर शिव के आह्वान तक
Kumbh Mela 2019: कुंभ की पांच अनदेखी तस्वीरें, स्नान से लेकर शिव के आह्वान तक
By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 16 Jan 2019 04:00 PM (IST)
1/5
संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद शिव का आह्वान करता एक नागा साधू. photo- सुधांशु केसरवानी
2/5
इस मौके पर लोगों ने भी संगम में स्नान किया और मेले का भरपूर आनंद उठाया. photo- सुधांशु केसरवानी
3/5
कुंभ मेला हर छह साल में आयोजित किया जाता है, जबकि महा कुंभ 12 साल में होता है. अधिकारियों के अनुसार, लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के इसका हिस्सा बनने की उम्मीद है. photo- सुधांशु केसरवानी
4/5
संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए रथ पर सवार होकर जातीं महिला साधू. photo- सुधांशु केसरवानी
5/5
आज पवित्र कुंभ का दूसरा दिन है. मकर संक्रांति के मौके पर कुंभ मेले का आगाज हुआ था. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी का मिलन स्थल माने जाने वाले पवित्र संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान कई अखाड़ों के नागा साधुओं ने स्नान किया. photo- सुधांशु केसरवानी