Kumbh Mela 2019: पांचवें स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तस्वीरों में देखें माघी पूर्णिमा पर कुंभ के रंग
माघी पूर्णिमा पर अखाड़ों के साधु संतों का शाही स्नान नहीं होता है. स्नान पर्व के मद्देनजर प्रयागराज के सभी स्कूल कॉलेज तीन दिन तक बंद रखे जाने के आदेश हुए हैं. इसके अलावा शहर में बिना पास वाले वाहनों के चलने पर एक दिन पहले से ही पाबंदी लगा दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाघी पूर्णिमा पर कुंभ आने वाले श्रद्धालु आठ किलोमीटर के दायरे में फैले चालीस घाटों पर स्नान कर सकेंगे. मौसम खुला होने की वजह से इस पांचवे स्नान पर्व पर भारी भीड़ आने की उम्मीद है.
इससे पहले कुंभ में तीन शाही स्नान हो चुके हैं, जो मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर हुए थे.
माघी पूर्णिमा के साथ ही संगम की रेती पर पिछले एक महीने से चल रहा कल्पवास भी ख़त्म हो जाएगा. कल्पवास की पूर्णाहुति होते ही मेले से ज़्यादातर संत महात्मा और श्रद्धालु वापस चले जाएंगे. मेले का औपचारिक समापन चार मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा.
प्रयागराज के कुंभ मेले में आज माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व है. कुंभ मेले का यह पांचवा स्नान पर्व है. देर रात से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मेले में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख स्थानों की सुरक्षा एनएसजी और एटीएस कमांडोंज को सौंपी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -