एक्सप्लोरर
Kumbh Mela 2019: देखें दिव्य कुंभ की अलौकिक तस्वीरें, जो कर रही हैं इसकी भव्यता का गुणगान
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15145505/kashi-1011.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![राज्य सरकार के मुताबिक, 15 जनवरी (मकर संक्रांति) को 1.2 करोड़, 21 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को 55 लाख, 4 फरवरी (मौनी अमावस्या) को 3 करोड़, 10 फरवरी (बसंत पंचमी) को 2 करोड़, 19 फरवरी (माघी पूर्णिमा) को 1.6 करोड़ और 4 मार्च (महाशिवरात्रि) को 60 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. photo- PTI](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15145145/kumbh-c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज्य सरकार के मुताबिक, 15 जनवरी (मकर संक्रांति) को 1.2 करोड़, 21 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को 55 लाख, 4 फरवरी (मौनी अमावस्या) को 3 करोड़, 10 फरवरी (बसंत पंचमी) को 2 करोड़, 19 फरवरी (माघी पूर्णिमा) को 1.6 करोड़ और 4 मार्च (महाशिवरात्रि) को 60 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. photo- PTI
2/8
![बता दें कि कुंभ में स्नान को सबसे बड़ा कर्म माना गया है. ऐसी मान्यता है कि प्रयागराज की धरा पर समुद्र मंथन से उत्पन्न अमृत की बूंद गिरी थी. कहते हैं इस पवित्र भूमि पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. photo- PTI](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15145136/kumbh-b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि कुंभ में स्नान को सबसे बड़ा कर्म माना गया है. ऐसी मान्यता है कि प्रयागराज की धरा पर समुद्र मंथन से उत्पन्न अमृत की बूंद गिरी थी. कहते हैं इस पवित्र भूमि पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. photo- PTI
3/8
![प्रयागराज में कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं. photo- PTI](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15145128/kumbh-a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रयागराज में कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं. photo- PTI
4/8
![आस्था के महापर्व कुंभ 2019 की शुरुआत मंगलवार से हो गई. कुंभ का महत्व इसलिए और बढ़ गया है कि मकर संक्रांति का पर्व भी आज है और कुंभ का पहला शाही स्नान भी आज ही है. जिसकी वजह से काफी संख्या में भीड़ प्रयागराज में संगम तट पर पहुंची है. photo- api](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15144857/kashi-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आस्था के महापर्व कुंभ 2019 की शुरुआत मंगलवार से हो गई. कुंभ का महत्व इसलिए और बढ़ गया है कि मकर संक्रांति का पर्व भी आज है और कुंभ का पहला शाही स्नान भी आज ही है. जिसकी वजह से काफी संख्या में भीड़ प्रयागराज में संगम तट पर पहुंची है. photo- api
5/8
![इस बार कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित हो रहा है और इसमें अगले 50 दिनों में 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कुंभ के लिए योगी सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आमजन के साथ-साथ विदेशी मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. photo- api](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15144848/kashi-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बार कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित हो रहा है और इसमें अगले 50 दिनों में 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कुंभ के लिए योगी सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आमजन के साथ-साथ विदेशी मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. photo- api
6/8
![मकर संक्रांति होने के कारण भारी संख्या में नागा साधुओं और लोग स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. हर-हर गंगे और जय महादेव के नारों के गूंज के बीच लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. photo- api](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15144837/kashi-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर संक्रांति होने के कारण भारी संख्या में नागा साधुओं और लोग स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. हर-हर गंगे और जय महादेव के नारों के गूंज के बीच लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. photo- api
7/8
![कुंभ मेला हिन्दू तीर्थयात्राओं में सर्वाधिक पावन तीर्थयात्रा है. प्रयागराज कुंभ में अनेक कर्मकाण्ड सम्मिलित हैं और स्नान कर्म, कुंभ के कर्मकाण्डों में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. करोड़ों तीर्थयात्री कुंभ मेला स्नान कर्म में हिस्सा लेते हैं. त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगायी जाती है.photo- api](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15144829/kashi-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ मेला हिन्दू तीर्थयात्राओं में सर्वाधिक पावन तीर्थयात्रा है. प्रयागराज कुंभ में अनेक कर्मकाण्ड सम्मिलित हैं और स्नान कर्म, कुंभ के कर्मकाण्डों में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. करोड़ों तीर्थयात्री कुंभ मेला स्नान कर्म में हिस्सा लेते हैं. त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगायी जाती है.photo- api
8/8
![यह भव्य धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम साधू-संतों और अखाड़ों के साथ लाखों लोगों को गंगा-यमुना नदियों और रहस्यमयी सरस्वती के संगम की तरफ आकर्षित करता है. नागा साधुओं और श्रद्धालुओं के आने के साथ कुंभ ने अब भव्यता का आकार लेना शुरू कर दिया है. लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. photo- api](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/15144818/kashi-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह भव्य धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समागम साधू-संतों और अखाड़ों के साथ लाखों लोगों को गंगा-यमुना नदियों और रहस्यमयी सरस्वती के संगम की तरफ आकर्षित करता है. नागा साधुओं और श्रद्धालुओं के आने के साथ कुंभ ने अब भव्यता का आकार लेना शुरू कर दिया है. लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. photo- api
Published at : 15 Jan 2019 02:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion