Kumbh Mela 2019: प्रवासी भारतीयों के स्वागत में कुंभ मेले में हो रहे हैं खास इंतजाम, फाइव स्टार होटल जैसी होंगी सुविधाएं
कुंभ प्रशासन को उम्मीद है कि ये विदेशी मेहमान कुंभ की भव्यता को देखने के बाद न सिर्फ अपने देशों में जाकर इस आयोजन का गुणगान करेंगे, बल्कि वहां के लोगों को मेले में भेजकर यहां पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे. प्रवासी भारतीयों के जरिये कुंभ के आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदेशी मेहमान मेले में संस्कृति ग्राम और वेंडर जोन भी देखेंगे. रात को यह सभी स्पेशल ट्रेनों के जरिये नई दिल्ली के रवाना होंगे. इनकी सुरक्षा में पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल और एनडीआरएफ की टीमें भी लगी रहेंगी. प्रवासी भारतीय मेले में जिस भी जगह पर जाएंगे, वहां उतनी देर के लिए आम लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए कुंभ के मेले में ख़ास इंतज़ाम किये जा रहे हैं. मेले में इनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और ये जिन जगहों पर जाएंगे, वहां आम लोगों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी. विदेशी मेहमानों के खाने पीने से लेकर उनके ठहरने और दिल्ली वापस भेजने के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. प्रवासी भारतीय वाराणसी से वाल्वो बसों के जरिये कुंभ मेले में आएंगे, जबकि उन्हें विशेष ट्रेनों से दिल्ली भेजा जाएगा.
विदेशी मेहमान चौबीस जनवरी की सुबह वाराणसी से कुंभ मेले में पहुंचेगे. उन्हें सबसे पहले सेक्टर बीस के अरैल की टेंट सिटीज में ले जाया जाएगा. तकरीबन उन्नीस सौ एनआरईज को इंद्रप्रस्थम सिटी में ठहराया जाएगा, जबकि बाकी को दूसरी अलग-अलग हाईटेक कालोनियों में रखा जाएगा. ये टेंट सिटी फाइव स्टार होटल सा एहसास कराती हैं. इनमें रहने वालों को कतई गंगा की रेती में रहने का एहसास नहीं होगा. यहां पहुंचने पर इनका ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा तो साथ ही इनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जाएंगे.
प्रवासी भारतीयों को यहां से क्रूज के ज़रिये संगम ले जाया जाएगा. जो प्रवासी वहां पूजा अर्चना व डुबकी लगाना चाहेंगे, वहां उनके लिए विशेष इंतजाम रहेंगे. संगम दर्शन के बाद ये सभी अक्षयवट- सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर में जाकर वहां भी दर्शन-पूजन करेंगे. रास्ते में इन्हें मेले के अन्य स्थानों को भी दिखाया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा ले रहे तकरीबन तीन हजार एनआरआई चौबीस जनवरी को प्रयागराज के कुंभ मेले की भव्यता व दिव्यता को भी देखेंगे. इन प्रवासी भारतीयों को यहां फाइव स्टार सरीखे हाईटेक टेंट सिटी में ठहराया जाएगा तो साथ ही संगम स्नान व हवन करने की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
विदेशी मेहमानों के लिए यहां स्वास्तिक के स्वरुप में एक सौ आठ कुंड की यज्ञशाला भी बनाई गई है. यज्ञ व हवन के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से ढाई सौ के करीब पुरोहितों को बुलाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -