Kumbh Mela 2019: कुंभ में राम मंदिर के लिए मौनी बाबा का अनूठा जतन, ज़मीन पर लोटकर तय किया पांच किमी का सफर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लम्बे समय से धार्मिक अनुष्ठान कर रहे परमहंस आश्रम के महंत शिवयोगी मौनी महाराज ने प्रयागराज के कुंभ मेले में अनूठी साधना की है. मौनी बाबा ने कुंभ मेले में लगे अपने कैम्प से संगम तक का तकरीबन पांच किलोमीटर तक का लम्बा सफर ज़मीन पर लोटते हुए तय किया. बाबा की यह अनूठी साधना अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के रास्ते में आने वाली रुकावटें दूर होने की कामना के लिए थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ महिला श्रद्धालु बाबा के आगे रास्ते पर झाड़ू लगाते हुए चल रही थीं.बाबा का कहना है कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने संगम तक लेटकर पहुंचने का संकल्प लिया था और यह उनकी साधना का एक हिस्सा है. बहरहाल राम मंदिर के लिए मौनी बाबा की यह अनूठी साधना कुंभ मेले में चर्चा का सबब बनी रही.
प्रयागराज में लगे आस्था के सबसे बड़े मेले कुंभ में बाबा शिव योगी उर्फ़ मौनी महाराज भी कैंप लगाकर कल्पवास कर रहे हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की कामना के लिए बाबा अपने कैंप में रोज़ाना तैंतीस हजार दीपक जलाते हैं. मंदिर के लिए ही उन्होंने अपने शरीर पर ग्यारह हजार से ज़्यादा रुद्राक्ष पहन रखा है. मंदिर निर्माण के संकल्प की खातिर ही मौनी बाबा ने पिछले करीब उन्नीस सालों से अन्न भी त्याग कर रखा है.
मौनी बाबा ने रविवार को कुंभ मेले में सेक्टर चौदह में लगे अपने शिविर से संगम तक का तकरीबन पांच किलोमीटर लम्बा सफर लेटकर तय किया। इतनी दूरी तय करने में मौनी बाबा को तकरीबन साढ़े पांच घंटे का वक्त लग गया. बाबा पूरे वक्त ज़मीन पर लोटते हुए संगम घाट तक पहुंचे. इस दौरान बाबा के पीछे उनके सैकड़ों भक्त ढोल नगाड़े बजाते हुए चल रहे थे.
ज़मीन पर लोटते हुए बाबा के पीछे उनके सैकड़ों भक्त ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्ति भाव में मगन होकर झूमते-नाचते हुए चल रहे थे. राम मंदिर निर्माण के लिए मौनी बाबा की इस अनूठी साधना को देखने के लिए मेले में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा के नाम के जयकारे लगाए और मंदिर निर्माण के उनके संकल्प के पूरा होने की कामना की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -