Kumbh Mela 2019: सज रही हैं प्रयागराज की दीवारें, कुंभ के साथ शहर को भी दिलों-दिमाग में लेकर लौटेंगे लोग
योगी सरकार ने कुंभ को लोगों के दिलों दिमाग में बैठा देने के सपने के साथ एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है. मेले के दौरान प्रयागराज आने पर आपको यहां की दीवारें बोलती हुई नजर आएंगी. तस्वीर: kumbh.gov.in
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतकरीबन सत्ताईस करोड़ रूपये के इस प्रोजेक्ट का काम दिल्ली और मुम्बई की चार एजेंसियों को दिया गया है. इन एजेंसियों ने तकरीबन ढाई सौ कलाकार बाहर के शहरों से बुलाए हैं, जबकि बाकी स्थानीय आर्टिस्ट हैं. देश की कई युनिवर्सिटीज व फाइन आर्ट्स कॉलेजेज के सैकड़ों स्टूडेंट्स अलग से इस काम में लगे हुए हैं.तस्वीर: kumbh.gov.in
दीवारों पर पेंटिंग्स उकेरने के साथ ही संगम और कुंभ मेले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पड़ने वाली सभी बिल्डिंग्स की बाहरी दीवारों को एक ही रंग में रंगने की भी तैयारी है. यूपी की योगी सरकार ने इस अभियान को पेंट माई सिटी का नाम दिया है. इसके तहत पूरे शहर की दीवारों-बिल्डिंग्स व पुलों पर पेंटिंग कर उन्हें ख़ूबसूरती से सजाया जा रहा है. तस्वीर: kumbh.gov.in
सत्ताइस करोड़ रूपये की लागत से शहर की सभी दीवारों व प्रमुख बिल्डिंग्स पर होने वाली पेंटिंग्स में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए छह सौ से ज़्यादा कलाकार दिन-रात काम करते हुए शहर को चमकाने व अलग लुक देकर अनूठे अंदाज़ में श्रद्धालुओं का स्वागत करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.तस्वीर: kumbh.gov.in
इसके साथ ही करीब एक किलोमीटर लम्बी जेल की दीवार पर समुद्र मंथन की कथा की चित्रकारी को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की भी तैयारी है. तस्वीर: kumbh.gov.in
तस्वीर: kumbh.gov.in
शहर में जगह-जगह हो रही चित्रकारी में कहीं कुंभ की भव्यता दिखाई जा रही है तो कहीं भारतीय संस्कृति की झलकियां. कहीं पर देश के महापुरुषों के चित्र उकेरे जा रहे हैं तो कहीं शहर के प्रमुख स्थलों के चित्र दीवारों पर बनाकर श्रद्धालुओं को यादगार अनुभव के साथ विदा करने की कोशिश की जा रही है. तस्वीर: kumbh.gov.in
कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए संगम के शहर प्रयागराज को दुल्हन की तरह ख़ूबसूरती से सजाया जा रहा है. सड़कों-पुलों और चौराहों को चौड़ा कर उन्हें हरा-भरा करते हुए एलईडी लाइट्स के सहारे दूधिया रोशनी से चमकाया जा रहा है तो साथ ही पूरे शहर की बड़ी बिल्डिंग्स व दीवारों पर पेंटिंग्स कर शहर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाए जा रहे हैं. तस्वीर: kumbh.gov.in
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -