लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में शाम छह बजे तक पड़े 62.30 फीसदी वोट

Lok Sabha elections 2019: बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट के गजुपुरा के लोगों ने भी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि इस गांव में 525 से ज्यादा मतदाता हैं, फिर भी मतदान केंद्र को यहां से हटाकर रसूलपुर इम्मा कर दिया गया है. इसे लेकर वे अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 18 Apr 2019 08:44 PM
प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि दूसरे चरण में राज्य की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा तथा फतेहपुर के लिये शाम छह बजे तक औसतन 62.30 फीसदी मतदान हुआ.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर पूरे उत्साह से मतदान हुआ. शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण माहौल के बीच करीब 62.30 फीसदी वोट पड़े
अमरोहा लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 60% मतदान की खबर है.
बुलंदशहर में 5:00 बजे तक 56.6% मतदान होने की खबर है.
अमरोहा लोकसभा सीट पर मतदान के दूसरे चरण के दौरान भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) फर्जी मतदान को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक नगीना में 23.78 प्रतिशत, अमरोहा में 24.64 प्रतिशत, बुलंदशहर में 24.94 प्रतिशत, अलीगढ़ में 23 प्रतिशत, हाथरस में 25.93 प्रतिशत, मथुरा में 23.71 प्रतिशत, आगरा में 25 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 23.47 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी मतदान हुआ.बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट के गजुपुरा के लोगों ने भी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. उनका कहना है कि इस गांव में 525 से ज्यादा मतदाता हैं, फिर भी मतदान केंद्र को यहां से हटाकर रसूलपुर इम्मा कर दिया गया है. इसे लेकर वे अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 24% वोटिंग हुई है. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इस चरण में आगरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 19 लाख 34 हजार 850 मतदाता और नगीना क्षेत्र में सबसे कम 15 लाख 84 हजार 111 मतदाता हैं.

बुलंदशहर अलीगढ़ और नगीना में भी कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित होने की शिकायतें सामने आयी हैं.
इस बार के चुनावों में सभी पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है. मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये 1346 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 187 जोनल मजिस्ट्रेट और 617 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.

मथुरा: यूपी कांग्रेस प्रमुख और फतेहपुर सीकरी से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर डाला वोट
कई जगह ईवीएम में खराबी की शिकायतों के बीच उत्तर प्रदेश में नौ बजे तक 11 फीसदी मतदान हुए.मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं.

दूसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर अबतक 3.99 फीसदी मतदान हुए हैं. इस चरण में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. लोकतंत्र में एक दिन का मतदान न केवल पाँच साल बल्कि आने वाले दशकों की भी दिशा तय करता है. सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें!

मथुरा: यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोवर्धन ब्लॉक के बूथ नंबर 48 पर अपना वोट डाला. इस चुनाव में राज्य की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर के लिये मतदान हो रहे हैं.

मथुरा: गोवर्धन ब्लॉक के गंथोली गांव में बूथ संख्या 46 के बाहर लोगों की कतार लगी हुई हैं. ईवीएम की खराबी के चलते यहां मतदान शुरू नहीं हो पाया है.
बुलंदशहर के पोलिंग बूथ नंबर 439 के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. ईवीएम खराब होने के कारण अबतक मतदान शुरू नहीं हो पाया है.
हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंक रहे हैं.

अमरोहा के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली और कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.

यूपी के नगीना सीट पर EVM खराब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश की इस सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद यशवंत सिंह, महागठबंधन से गिरिश चंद्र और कांग्रेस से ओमवती देवी मैदान में हैं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट के नहटौर कस्बे में पोलिंग बूथ को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है. नहटौर कस्बे का आदर्श मतदान केंद्र HMI इंटर कॉलेज में बनाया गया है. इसके साथ ही यहां सेल्फी पॉइंट, वेटिंग एरिया भी बनाया गया है. वोटर्स के लिए रेड कारपेट भी बिछाई गई है.

दूसरे चरण के चुनाव में यूपी की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर के लिये वोट डाले जा रहे हैं मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.
आगरा में मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस सीट से प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री एस. पी. सिंह बघेल बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी और कांग्रेस की प्रीता हरित से है.
दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई. इस चरण में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इस चरण में 60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 40 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.
बुलंदशहर सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया से है. वहीं, अमरोहा में बीजेपी के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली और कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.
अलीगढ़ सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निशाने पर रखकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले गौतम का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह से है.
फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर की टक्कर बीजेपी के राजकुमार चाहर और गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित से है. बब्बर वर्ष 2009 में इसी सीट से बहुत मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे.
मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी आएलडी के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है. हेमा ने वर्ष 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी.

दूसरे चरण के इस चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा. इनमें मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं.
दूसरे चरण के चुनाव में 75.83 लाख पुरुष और 64.92 लाख महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिये 8751 मतदान केन्द्र और 16162 मतदान स्थल बनाये गये हैं.

बैकग्राउंड

 

नई दिल्ली: कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है, इसलिए 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश की बात किए बिना चुनाव की चर्चा पूरी ही नहीं हो सकती. यूपी में इस बार चुनावी इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. दूसरे चरण के चुनाव में आज आठ सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा और नगीना सीटों पर चुनाव होगा.

2014 में NDA ने 80 में से 73 सीटों पर किया था कब्जा
राजनीति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव में चरण-दर-चरण सियासी जंग तेज होने के आसार हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार विपक्ष पूरी तरह बदला हुआ है. NDA के सामने गठबंधन और कांग्रेस के रूप में बड़ी चुनौती है. 2014 के चुनाव में मोदी लहर में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 80 में से 73 सीटों पर कब्जा किया था.

41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
दूसरे चरण में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी, भारतीय अनारक्षित पार्टी, अम्बेडकर समाज पार्टी, आप, राष्ट्रीय समाज रक्षा और लोकदल पार्टी के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

सबसे अमीर प्रत्याशी हैं हेमा मालिनी 

हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं जिनकी सम्पत्ति 250 करोड़ रुपये से अधिक है. दूसरे नम्बर पर कंवर सिंह तंवर हैं, जो अमरोहा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. तीसरे नम्बर के प्रत्याशी महेश पाठक है जो मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

बसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
सबसे कम सम्पत्ति घोषित करने वाले अम्बेडकरी हसनुराम हैं जो आगरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति कुल 1200 रूपये घोषित की है. दूसरे नम्बर पर फक्कड़ बाबा हैं जिन्होंने अपनी सम्पत्ति 12000 रूपये घोषित की है जो मथुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे प्रत्याशी शादाब नूर हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति कुल 20000 रूपये घोषित की है. वह फतेहपुर से आदर्श समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.14 करोड़ रुपये है.

उम्मीदवार जिनपर हैं आपराधिक मामले
शर्मा ने बताया कि इस चरण में 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं, वही 17 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गम्भीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.

पार्टीवार गम्भीर आपराधिक मामलों में बीजेपी के 38 प्रतिशत, बसपा के 33 प्रतिशत, कांग्रेस के 25 प्रतिशत, प्रगतिशील समाजवादी लोहिया एवं लोकदल के 50—50 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं.

आपराधिक मामलों में बुलंदशहर से बसपा के उम्मीदवार योगेश वर्मा पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती धन उगाही जैसे कई अपराध गम्भीर श्रेणी के अपराध हैं.

दूसरे नम्बर पर आगरा से बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह बघेल हैं. उन पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पर चार आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. उनमें जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना जैसे अपराध पंजीकृत हैं.

क्या है योग्यता
दूसरे चरण में विश्लेषण के दायरे में लिये गये 37 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा घोषित की है. सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है. पांच उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित ही नहीं की है.

उम्मीदवारों की आयु
इस चरण में 60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 40 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.

इस चुनाव में 90 करोड़ मतदाता
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में 90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.5 करोड़ 18-19 साल के मतदाता पहली बार वोट करेंगे. वहीं, नौकरी पेशा वाले मतदाताओं की संख्या 1.60 करोड़ है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.