एक्सप्लोरर
लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, आखिरी चरण में 19 मई को होगा मतदान

1/5

नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा की. लोगों ने पीएम के काफिले पर बरसाए फूल. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लोगों से मिलते और उनका अभिवादन करते हुए पीएम का काफिला आगे बढ़ रहा था जिसपर लोग फूलों की बारिश कर रहे थे.
2/5

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को भव्य रोड शो के बाद शुक्रवार को कचहरी पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि वाराणसी में पीएम मोदी का मुकाबला गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से है. अजय राय ने 2014 के चुनाव में भी मोदी के खिलाफ चाल ठोकी थी. वाराणसी में 19 मई को मतदान होना है.
3/5

नामांकन दाखिल करने के मौके पर पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा अन्ना द्रमुक, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे.
4/5

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी ने 5 लाख 81 हजार 022 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 71 हजार 784 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. वाराणसी में इस बार 19 मई को मतदान होना है.
5/5

इस बार पीएम मोदी के प्रस्तावकों में चार लोग शामिल रहे. जिनमें रमाशंकर पटेल हैं जो एक साइंटिस्ट हैं. दूसरे प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला हैं जो मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री है. वहीं पीएम मोदी के तीसरे प्रस्तावक जगदीश चौधरी (डोमराजा ) और चौथे प्रस्तावक सुभाष गुप्ता हैं जो पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता हैं.
Published at : 26 Apr 2019 12:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
पंजाब
विश्व
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion