तस्वीरें: कुछ इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन, लोगों ने दिल खोलकर किया स्वागत
नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की. लोगों से मिलते और उनका अभिवादन करते हुए पीएम का काफिला आगे बढ़ रहा था जिसपर लोग फूलों की बारिश कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को भव्य रोड शो के बाद शुक्रवार को कचहरी पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल करने के मौके पर पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. रोड शो में लोगों का भारी जनसैलाब उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा. कारवां आगे बढ़ता गया और लोग साथ जुड़ते गए. इसके बाद 'हर-हर महादेव' और 'जय श्री राम' के साथ मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से काशी गूंज उठी.
इस बार पीएम मोदी के प्रस्तावकों में चार लोग शामिल रहे. जिनमें रमाशंकर पटेल हैं जो एक साइंटिस्ट हैं. दूसरे प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला हैं जो मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री है. वहीं पीएम मोदी के तीसरे प्रस्तावक जगदीश चौधरी (डोमराजा ) और चौथे प्रस्तावक सुभाष गुप्ता हैं जो पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी ने 5 लाख 81 हजार 022 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 71 हजार 784 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. वाराणसी में इस बार 19 मई को मतदान होना है.
पीएम मोदी के नामांकन के समय कई दलों के बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहे. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान मौजूद रहे. कार्यक्रम में अन्ना द्रमुक, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन नेडा के सहयोगी दलों के नेता भी उपस्थित रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -