यूपी: PM मोदी के स्वागत में सजा 'अस्सी', सात किमी लंबे रोड शो के दौरान होगी गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश
वाराणसी आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो का गवाह बनेगा. कल वाराणसी में नामांकन से पहले आज पीएम मोदी यहां सात किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. मोदी का रोड शो बीएचयू से शुरू होकर दशाश्वमेघ घाट तक होगा. रोड शो के लिए फूलों से सज धज कर रथों का क़ाफ़िला तैयार है. गुलाब की पंखुड़ियों के हज़ारों पैकेट बनाए गए हैं. रास्ते भर फूलों की बारिश होती रहेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो अस्सी मोड़, मुमुक्षु भवन, आनंदमयी अस्पताल, शिवाला तिराहा, सोनारपुरा, जगमबाडी होते हुए गोदौलिया पहुँचेगा. सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे कोई सड़क के बीच में न आ पाए. शहर में हर तरफ़ मोदी स्वागतम के बोर्ड लग गए हैं. रोड शो के दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती रहेगी.
रास्ते में जगह जगह मोदी के स्वागत की अनूठे तरीक़े से तैयारी है. रोड शो के रास्ते में जगह-जगह मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. वाराणसी में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग पारंपरिक तरीक़े से पीएम मोदी का अभिवादन करेंगे. बताया जा रहा है कि रोड शो में शामिल होने के लिए करीब पांच लाख लोगों को बुलाया गया है.
पीएम के रोड शो को देखते हुए वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. शहर में बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी रोड शो में पीएम मोदी के साथ रहेंगे. रोड शो से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद इंतज़ाम में जुटे हैं. बीजेपी नेताओं की टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -