अजब-गजबः बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, सड़क पर लग गया देखने वालों का हुजूम
मंगलवार को लोकसभा महराजगंज के जिला कलक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी के उम्मीदवार मनोज राणा तीन बैलगाड़ी के साथ पहुंच गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व सैनिक मनोज राणा बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचें तो आस-पास के लोग देखते ही रह गए. वहीं नामांकन करने पहुचे मनोज राणा ने कहा कि विकास के मुददे पर चुनाव लड़ूंगा. युवाओं के लिए रोजगार, स्टेडियम और पढ़ाई के लिए विशेष ध्यान दूंगा.
तीन बैलगाडि़यों पर उनके समर्थकों में पुरुषों के अलावा महिला भी सवार दिखीं. जैसे-जैसे काफिला जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय तक पहुंचा, यहां पर उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. शहर में जहां से भी उनकी बैलगाड़ी गुजर रही थी, लोग आश्चर्य से भरे उनकी ओर देख रहे थे और कुछ उत्साही युवा फोटो भी खींच रहे थे.
लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया के बीच अजब-गजब वाकये और उम्मीदवार भी सामने आ रहे हैं. नामांकन के दौरान लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये उम्मीदवार अनोखे तरीके भी अख्तियार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महराजगंज जिले में सामने आया है. जहां भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सैनिक मनोज राणा बैलगाड़ी से नामांकन करन के लिए पहुंच गए.
यूपी के महराजगंज में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. जिले में सकुशल नामांकन प्रकिया की शुरुआत सोमवार से ही हो गई है. इस दौरान प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -