ये शख्स था जेल के दिनों में सलमान का साथी, साथ खेलते थे कैरम
अदालत ने गुरुवार को सलमान को दोषी ठहरा दिया है. इस पर महेश ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वह सलमान को लेकर कितना भावुक है. जेल में 72 घंटों की मुलाकात के दौरान सलमान के खाने-पीने से लेकर उनके बैरक की व्यवस्थाओं को महेश ने ही संभाला था. सलमान भी जेल में अपनी हर जरूरत के लिए महेश को याद करते थे. महेश के मुताबिक पहली रात तो सलमान काफी तनाव में थे लिहाजा ज्यादा बातचीत नहीं हुई लेकिन दूसरे दिन से सलमान उनके साथ खाना-खाने और कैरम खेलने में मशगूल हो गये थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान को जेल में महेश ने अपने हाथ से बना खाना खिलाया था जिसकी सलमान ने तारीफ भी की थी. महेश का दावा है कि सलमान को जोधपुर के स्थानीय लोगों की साजिश का शिकार होना पड़ा है. सलमान को बेकसूर कह रहा महेश जल्द ही सलमान खान के जीवन पर बनने वाली फिल्म में भी अभिनय कर रहा है. महेश के मुताबिक सलमान खान को जिस तरह एक घमंडी फिल्मस्टार के तौर पर प्रचारित किया जाता है ऐसे वह नहीं हैं. महेश के मुताबिक़ जेल में बुजुर्ग कैदियों की हालत देखकर सलमान के आंसू भी नकल आए थे.
कैदी नम्बर 210 रहे सलमान से मिलने का अब भी महेश को इंतजार है. इस दौरान जेल में बिताए पलों को याद करते हुए महेश कहते है कि एक बार उन्होंने सलमान को सोयाबीन की बनी सब्जी खिला दी थी जिसकी जानकारी किसी ने स्थानीय समाचार पत्र को दे दी और जेल प्रशासन ने उनको बैरक की व्यवस्थाओं से हटा दिया था.
मुरादाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सैनी बस्ती में रहने वाला महेश ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा है. 2006 में महेश हत्या के एक मामले में जोधपुर जेल में सजा काट रहा था. उसी दौरान जेल में महेश की मुलाकात बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान से हुई. फ़िल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान और उनके को स्टार पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. शिकार के इस मामले में स्थानीय अदालत ने सलमान को न्यायिक अभिरक्षा में जोधपुर जेल भेजा था. सलमान को जेल में कैदी नम्बर 210 दिया गया था और जिस बैरक में सलमान को रखा गया था उसके ओपन सीओ की जिम्मेदारी महेश को दी गई थी. जेल में 72 घंटे रहने के बाद सलमान जमानत पर रिहा हो गए लेकिन महेश के लिए आज भी वो 72 घंटे सबसे यादगार हैं.
जेल से रिहा होते वक्त सलमान ने महेश को अपनी टीशर्ट दी थी और महेश ने अपना सैंडो बनियान सलमान को दिया था जिसे पहनकर ही वो जेल से बाहर निकले थे. उस वक़्त सलमान ने महेश से सजा पूरी होने के बाद मिलने को कहा था महेश ने अपनी सजा पूरी करने के बाद सलमान से मिलने के लिए मुंबई का रुख भी किया लेकिन सलमान से उनकी मुलाकात आज तक नहीं हो पाई. महेश जेल जाने से पहले दिल्ली में सब्जी का कारोबार करता था. सलमान खान को सजा सुनाए जाने से महेश उदास है और जेल में सलमान के साथ गुज़ारे गए वक़्त को याद कर रहा है.
फिल्म अभिनेता सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनके समर्थक मायूस हैं वहीं सलमान खान के साथ जोधपुर जेल में 72 घंटे गुजारने वाले मुरादाबाद के महेश सैनी भी उदास हैं. महेश के मुताबिक जेल में सलमान खान के साथ गुजरे वक़्त की उनकी ज़िन्दगी में खास अहमियत है. महेश हत्या के मामले में जोधपुर जेल में बंद था और वहीँ उनके रूम में सलमान खान को 72 घंटे रहना पड़ा था इस दौरान सलमान खान के खाने पीने और उनकी देखभाल की ज़िम्मेदारी जेल प्रशासन ने महेश को ही दी थी. उस वक्त महेश और सलमान खान एक साथ रहे थे और दोनों में दोस्ती हो गई थी. महेश के मुताबिक सलमान खान को जोधपुर के स्थानीय लोगों की साजिश का शिकार होना पड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -