हाथरस: बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने की खबरें आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन उत्तर प्रदेश के हातरस में कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही पहले कभी हुआ हो. हाथरस में एक चिलर प्लांट पर बिजली विभाग का करीब ग्यारह लाख रुये बकाया था. इसे लेकर बिजली विभाग ने प्लांट की बिजली काट दी.
इसके बाद चिलर प्लांट ने बकाया बिल जमा करने का फैसला किया और इसके लिए करीब सिक्के लेकर बिजली विभाग के दफ्तर में जमा करने का फैसला किया. लेकिन बिजली विभाग ने ग्यारह लाख के सिक्के जमा करने से मना कर दिया.
बिजली विभाग ने तर्क दिया कि बैंक इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के स्वीकार नहीं करते, इसलिए इतनी बड़ी रकम को सिक्कों में जमा नहीं कर सकते. चिलर प्लांट के मैनेजर ने बिजली विभाग को नोटिसदेने की बात कही है.
चिलर प्लांट के मैनेजर का कहना है कि वो रोज बिजली विभाग के दफ्तर जा रहे हैं लेकिन उनका बकाया जमा नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि विभाग द्वारा बिल जमा ना करने पर ही रकम इतनी बड़ी हो गई है. मैनेजर का कहना है कि उनके प्लांट पर उन्हें सिक्कों में ही भुगतान होता है, इसी से बिल भरने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता खान चंद्र ने कहा कि चिलर प्लांट के मैनेजर सिक्कों में 10 लाख 94 हजार का भुगतान करना चाह रहे हैं. लेकिन बैंक में इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के नहीं लेते, इसलिए हम भी इतने ज्यादा सिक्के नहीं स्वीकार सकते. हम लगातार बिल जमा करने की कोशिश कर रहे हैं.