तस्वीरें: मौनी अमावस्या पर उत्साहित श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
इंतजामों की देखरेख में जुटे एक जिला अधिकारी ने कहा कि दो महीने तक चलने वाली धार्मिक सभा विशेषकर शाही स्नान के दिनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 22 पंटून पुल और 40 घाट तैयार किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरा इलाका 440 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है. करीबी समन्वय और शीघ्र संचार के लिए एक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) और 12 वायरलेस ग्रिड भी स्थापित किए गए हैं.
मौनी अमावस्या से पहले 43 दमकल स्टेशन, 15 उपदमकल स्टेशन, आग संबंधी घटनाओं पर निगरानी के लिए 40 पहरे की मीनार और 96 नियंत्रण पहरे की मीनार स्थापित की गई हैं.
शाही स्नान के लिए 40 पुलिस थाने और 58 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं. 15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान है. पहला शाही स्नान कुंभ के शुरुआती दिन मकर संक्रांति पर हुआ था जबिक दूसरा स्नान 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर हुआ.
'मौनी अमावस्या' शाही स्नान से पहले कुंभ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. पूरे इलाके को 10 जोन और 25 सेक्टरों में बांट दिया गया है, जिसकी निगरानी एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है.
आज के दिन क्या क्या करें- ऊं ग्रां ग्रीं स: गुरुवे नम: का जप करें. गाय, कुत्ते और कौओं को भोजन दें. कुष्ठ रोगियों या दिव्यांगों को भोजन दें. कंबल, छाता, तिल की मिठाई लोगों में बांटें. पित्तरों से क्षमा मांगें.
आज मौनी अमावस्या है और कुंभ में संगम स्नान के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज में हैं. बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे तक एक करोड़ 10 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. अनुमान है कि करीब तीन करोड़ लोग आज स्नान करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -