यूपी के पर्यावरण मंत्री ने बदला बयान, कहा- राज्य में नहीं लागू होगा ऑड-ईवन
बता दें कि इससे पहले यूपी के पर्यावरण मंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार प्रदूषण को कम करने के तमाम प्रयास कर रही है. इसी को लेकर ऑड-ईवन को लागू करने पर विचार किया जा रहा है. अब उन्होंने कहा कि ये योजना राज्य में लागू नहीं होगी.
![यूपी के पर्यावरण मंत्री ने बदला बयान, कहा- राज्य में नहीं लागू होगा ऑड-ईवन Odd Even scheme will be UP now Environment Minister said instructions have given यूपी के पर्यावरण मंत्री ने बदला बयान, कहा- राज्य में नहीं लागू होगा ऑड-ईवन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/04161103/dara-singh-chouhan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी के पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने अपने नए बयान में कहा कि यूपी में ऑड ईवन लागू करने की कोई योजना नहीं है. इससे पहले दारा सिंह चौहान ने कहा था कि सरकार पहले से ही प्रदूषण कम करने के तमाम प्रयास कर रही है. इसके तहत करोड़ों पौधे लगाए गए. इसी क्रम में ऑड-ईवन लागू करने की दिशा में विचार किया जा रहा है. पहली कोशिश है कि इसकी नौबत ही न आए.
दिल्ली: बीजेपी नेता विजय गोयल ने ऑड-ईवन के नियमों को तोड़ा, कटा 4000 रुपये का चालान
जाहिर है कि दिल्ली में आज से ऑड-ईवन की योजना अमल में लाई जा रही है. इस नियम को तोड़ने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगेगा. जो लोग इस नियम को तोड़ेंगे उन्हें 4000 रुपये फाइन के तौर पर देने होंगे. प्रदूषण को कम करने के मद्देनजर एक बार फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन को लागू किया गया है. बता दें कि बीजेपी, दिल्ली में लागू ऑड-ईवन योजना का विरोध कर रही है.
प्रदूषण: कोई एक ऐसी संस्था या वेबसाइट नहीं जिसके आंकड़े सभी फॉलो करते हों उधर आज सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने तीन राज्यों यूपी, हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिव को बुधवार तक तलब किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब अगर पराली जलाने की घटना हुई तो इसके लिए राज्य के कैबिनेट सचिव से लेकर ग्राम पंचायत के सभी अधिकारियों को दोषी माना जाएगा. यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)