यूपी: बैंक हड़ताल से परेशानी में लोग, आउट ऑफ कैश चल रहे हैं इन शहरों के एटीएम
वेतन में सिर्फ दो फीसदी बढ़ोत्तरी के विरोध में बैंक कर्मचारियों द्वारा आज से शुरू की गई दो दिनों की हड़ताल का ज़बरदस्त असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में हर शहर के बैंकों में आज ताले लटके हुए हैं और वहां कोई कामकाज नहीं हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सिर्फ दो फीसदी बढ़ोत्तरी का ही प्रस्ताव दिया गया है. जिस कारण कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
मुरादाबाद के किसी भी एटीएम में कैश नहीं है. लोगों का कहना है कि एटीएम में पैसे ना होने से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वाराणसी का भी हाल कुछ ऐसा ही है. वहां के बैंक कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोत्तरी की मांग करते हुए काम-काज बंद कर रखा है.
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने वेतन में कम से कम पंद्रह फीसदी की बढ़ोत्तरी नहीं की तो वह लोग बेमियादी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
बैंक कर्मचारी अपनी-अपनी ब्रांचों के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं. इलाहाबाद में प्राइवेट बैंक के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हैं और वह भी काम नहीं कर रहे हैं.
हड़ताल की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बैंकों में ज़रूरी कामों से आए लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -