सर्जिकल स्ट्राइक-2: अभिनदंन की सलामती के लिए चादरपोशी कर मांगी वापसी की दुआ
तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत की ओर से भी नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद मस्जिद में भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई की दुआ भी की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अवसर पर सपा के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे देश के ऊपर सीजफायर का उल्लंघन कर हमले करने की हिमाकत की है. हिंदुस्तान भी चुप नहीं बैठेगा. हम पाकिस्तान की हर कार्रवाई का उसी की भाषा में जवाब देंगे.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला स्थित नक्को बाबा की मजार पर चादरपोशी की. यहां पर भी सपा और बसपा के अलावा आमजन भी चादरपोशी में शामिल हुए. सभी ने विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती और सकुशल वापसी के लिए नक्को शाह बाबा की मजार पर चादर पोशी कर वापसी की दुआ मांगी.
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन, उपाध्यक्ष इं. एसएस पाण्डेय और सैयद इकबाल अहमद ने कहा कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है. उसने हमारे विंग कमांडर जांबाज अभिनंदन को हिरासत में ले लिया है.
हजरत मुबारक शाह शहीद की दरगाह पर कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता अनवर हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चादर पोशी की. इस दौरान चादरपोशी के लिए आमजन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उमड़ पड़े. लोगों ने चादरपोशी की और विंग कमांडर अभिनंदन के लिए दुआ की.
मंगलवार को जब भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तान बौखला गया. उसके बाद गुरुवार की सुबह उसने भारतीय सीमा में घुसकर बमबारी भी की. उनके विमानों को खदेड़ने के फेर में अपना मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लेकिन, पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान का कस्टडी में ले लिए गए.
भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस गए. उन्हें खदेड़ने में तकनीकी खराबी के कारण भारत का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने कस्टडी में ले लिया.
पाकिस्तान आखिर झुक गया. अभिनंदन वापस लौट रहे हैं. उनकी सलामती और सकुशल वापसी के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है. गोरखपुर में भी अलग-अलग जगह पर चादरपोशी कर लोगों ने उनके वापसी के लिए दुआ की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -