गोरखपुर: कांग्रेस का पोस्टरवार- 'प्रियंका नहीं ये आंधी हैं दूसरी इंदिरा गांधी हैं'
इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के फोटो के नीचे स्लोगन ‘यूपी में चल दिया है बहन प्रियंका का रथ, विजय पथ, विजय पथ, विजय पथ’ स्लोगन लिखकर लोकसभा चुनाव में जीत का दंभ भरा जा रहा है. उसके नीचे लिखा स्लोगन ‘बहन प्रियंका जी का बोलबाला है, विरोधियों का मुंह काला है’ स्लोगन विपक्षी पार्टियों की ओर इशारा कर रहा है. पोस्टर के नीचे निवेदक के रूप में कांग्रेस पार्टी गोरखपुर लिखा गया है. कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी कर इसे आसपास की दीवारों पर चस्पा भी कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता अनवर हुसैन के नेतृत्व में शनिवार को मुंशी प्रेमचंद पार्क पर जुटे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में दाहिनी ओर सोनिया गांधी और बाईं ओर राहुल गांधी का फोटो है. पोस्टर के बीच में ‘क्रांतिकारियों और वीरों की धरती पर बहन प्रियंका जी का स्वागत है, ‘यूपी अब उदय की ओर’ और ‘प्रियंका नहीं ये आंधी हैं, दूसरी इंदिरा गांधी हैं.’ स्लोगन लिखा गया है. स्लोगन के ठीक नीचे यानी पोस्टर के बीच में इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के चेहरे को प्रतिरूप के रूप में दिखाया गया है.
गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को मिलने की घोषणा से ही यहां के कार्यकर्ता एक के बाद एक पोस्टर जारी कर प्रियंका गांधी और शीर्ष नेतृत्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं.
गोरखपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार एक के बाद एक पोस्टर जारी कर शीर्ष नेतृत्व को अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी और देश की जनता को क्या वाकई में प्रियंका गांधी के चेहरे में इंदिरा गांधी की छवि दिखती है, ये चुनाव परिणाम आने के बाद ही तय हो पाएगा.
इस अवसर पर पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता अनवर हुसैन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इं. एसएस पाण्डेय ने कहा कि बहन प्रियंका गांधी का हम यूपी में स्वागत करते हैं. 11 फरवरी को वे लखनऊ से चुनावी दौरे का आगाज कर रही हैं. पूर्वी यूपी की कमान मिलने से कार्यकर्ताओं और जनता में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है. जनता उनमें उनकी दादी इंदिरा गांधी जी का रूप देख रही है. उनके चुनाव और प्रचार के लिए उतरने से कांग्रेस को ताकत मिलेगी. इस बार हम अधिक से अधिक सीटें जीतकर यूपी में फिर वापसी करेंगे. यही वजह है कि हमने उनके स्वागत में ये पोस्टर जारी किया है. आगे भी ये अभियान चलता रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -