रायबरेली: बीजेपी की जनसभा के दौरान मंच पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
फिर से एक बार मंच पर उद्बोधन शुरू हुआ. इसके बाद जब बारी आई अमित शाह की तो उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दिया और रायबरेली की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा, जब कुछ बहुत अच्छा होना होता है तो कुछ गड़बड़ जरूर होता है जैसे यहाँ अभी शॉट सर्किट से आग लगी. लेकिन सब ठीक रहा, इसका मतलब रायबरेली में अब बहुत कुछ अच्छा होना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही कांग्रेस से एमएलसी रहे दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित कई नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने बीजेपी में शामिल हुए. पंचवटी परिवार के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को अपने ही गढ़ में एक तगड़ा झटका लगा है.
मंच पर लगी आग को बुझाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी जिससे कि आग और ना फैल पाए. वहीं प्रशासनिक अमला आग बुझाने में जुटा रहा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जब आग लगी थी तो लोग भागने लगे उस समय ऐसा लगा कि कोई बड़ी घटना घट गई. लेकिन पुलिस अधीक्षक श्री हरि मीना ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को नियंत्रित करने में खुद लग गए और तब जाकर आग पर काबू पाया गया. बता दें कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फिर मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय शार्ट सर्किट हो गया जिससे मंच पर आग लग गई और वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -