डिंपल यादव से जुड़ी इन खास बातों को आप नहीं जानते होंगे, अखिलेश बोले- हैप्पी बर्थडे
शादी के वक्त डिंपल 21 की और अखिलेश 25 के थे. ऐसा कहा जाता है कि अमर सिंह ने अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को इस शादी के लिए मनाया. कहा जाता है कि अखिलेश की दादी का आशीर्वाद भी उन्हें (अखिलेश-डिंपल की जोड़ी को) मिला हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिलाओं पर होने वाले क्राइम को लेकर भी डिंपल खासी चिंतित रहती हैं. उन्होंने अखिलेश से कई बार इस चिंता को जाहिर किया था जिसके बाद 1090 हेल्पलाइन का गठन किया गया.
अखिलेश और डिंपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं जिनके नाम अदिति, अर्जुन और टीना हैं. 1999 में अखिलेश और डिंपल की शादी हुई थी. करीब चार साल तक दोनों अपने परिवार वालों को शादी के लिए मनाते रहे.
2009 में डिंपल फिरोजाबाद से चुनाव लड़ी थीं लेकिन जीत नहीं पाई थीं. उन्हें राज बब्बर ने हरा दिया था. 2014 में कन्नौज से वे निर्विरोध चुनी गईं. बसपा समेत अन्य बड़ी पार्टियों ने भी उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे.
डिंपल 2019 में कहां से चुनाव लड़ेंगी ये साफ नहीं है लेकिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा था कि डिंपल अगर चाहेंगी तो कन्नौज से ही लड़ेंगी.
बेहद बिजी होते हुए भी डिंपल बच्चों को भी पढ़ाती हैं और परिवार के साथ भी वक्त बिताती हैं. अखिलेश और डिंपल दोनों ने उस वक्त भी काफी कोशिशें कीं जब राजनीति की उठापटक परिवार तक पहुंच गई थी.
वे बेहद घरेलू और परंपराओं का ख्याल रखने वाली महिला के तौर पर भी मानी जाती हैं. अखिलेश जब जब परेशान होते हैं तब डिंपल उनको सपोर्ट करती हैं और सलाह देती हैं.
आज सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का जन्मदिन है. अखिलेश ने ट्वीट के जरिए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. चलिए आपको बताते हैं डिंपल यादव से जुड़ी खास बातें.
15 जनवरी 1978 को डिंपल का जन्म हुआ था. उनके पिता आर्मी में थे जो अभी परिवार के साथ उत्तराखंड में रहते हैं. डिंपल लखनऊ से पढ़ाई कर रही थीं जब उनकी मुलाकात अखिलेश से हुई.
डिंपल को अपने सादगी भरे स्वभाव के लिए जाना जाता है. वे अक्सर महिला मुद्दों पर काम करती दिख जाती है लेकिन वह प्रचार और मीडिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -