संतकबीरनगर: सपना चौधरी के ठुमकों पर झूमे लोग, कार्यक्रम के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो के लिए 1000 रुपए से 1500 रुपए तक का टिकट रहा. इसके पहले जुलाई और अगस्त माह मे गोरखपुर मे तीन बार सपना चौधरी का शो रखा गया था. लेकिन, प्रशासन ने उन्हें गोरखपुर में शो करने की अनुमति नहीं दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्यक्रम स्थल के अंदर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और कार्यक्रम स्थल के बाहर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में चार इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर, 85 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, फायर टेंडर, व्रज वाहन तैनात किया गया था.
कार्यक्रम के आयोजन के लिए सेमरियहवा के ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद की ओर से स्थानीय प्रशासन से अनुमति के लिए प्रार्थनापत्र भेजा गया. जिसे प्रशासन ने सशर्त कल देर रात स्वीकार कर लिया. देश के कई हिस्सों में सपना चौधरी के पूर्व के कई कार्यक्रमों में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
उनके स्टेज पर आते ही दर्शकों के बीच उत्साह दोगुना हो गया. तेरी आंखों का यो काजल..., हम्मा-हम्मा जैसे एक के बाद एक डांस नंबर पर उन्होंने परफार्म किया. दर्शक ढाई घंटे तक उनकी परफामेंस पर झूमते रहे.
बिग बॉस के फाइनल में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट को मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी जीतेगा वो डिजर्व करता होगा. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को एक बजे संतकबीरनगर में शो के लिए पहुंचना था. लेकिन, बिग बॉस फेम सपना चौधरी तीन बजे के करीब परफार्म करने के लिए पहुंचीं.
राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे राजनीति से बहुत दूर हैं. सीएम का शहर बगल में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फ्यूचर में भगवान ने चाहा तो उनसे मिलेंगे. लोकसभा के चुनाव मे किसके साथ जाना पसंद करेंगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे अपने साथ जाना पसंद करेंगी.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां पर आकर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है. वे जहां भी शो करने जाती हैं, वहां पर बवाल हो जाता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके शो में कहीं भी बवाल नहीं होता है. खामखा की अफवाह है.
यूपी के संतकबीनगर जिले के बनियाबारी इलाके के तीन हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले कृष्णा पैलेस में शो का आयोजन किया गया. इस दैरान सपना चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे राजनीति से बहुत दूर हैं. उनके चाहने वाले उन्हें जहां परफार्म करने के लिए बुलाते हैं वे वहां पर जाती हैं.
शो में दो हजार लोगों के बैठने का इंतजाम रखा गया. ढाई घंटे तक चले शो में सपना चौधरी के डांस परफारमेंस पर संतकबीरनगर के लोग काफी देर तक झूमते रहे. सपना चौधरी का शो सकुशल सम्पन्न होने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
संतकबीरनगर: बिहार के बेगूसराय जिले में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में बवाल के बाद एक युवक की मौत के बाद से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई थी. लेकिन, 18 दिसंबर को यूपी के संतकबीरनगर में सपना चौधरी के शो के लिए प्रशासन ने एक दिन पहले अनुमति दे दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -