कुंभ मेला 2019: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
LIVE
Background
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान है. आज सोमवार होने के कारण इसे सोमवती मौनी अमावस्या भी कहा जा रहा है. संगम में आज तीन करोड़ से अधिक लोगों के स्नान करने की उम्मीद है. सुबह 6.15 बजे महानिर्वाणी अखाड़ा के स्नाना के साथ ही शाही स्नान शुरू होना था लेकिन ये अखाड़ा समय से पहले ही संगम तट पर पहुंच गया. इसके साथ में ही अटल अखाड़ा भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे तक कुंभ में 85 लाख लोगों ने स्नान किया है.
महानिर्वाणी अखाड़े के बाद 7.05 बजे निरंजनी अखाड़ा संगम तट पर आनंद अखाड़ा के साथ पहुंचेगा. अखाड़े को 40 मिनट में स्नान कर वापस जाना होगा. जूना के साथ अग्नि एवं आवाहन अखाड़ा ठीक 8 बजे शाही डुबकी लगाएगा. इस अखाड़े के शाही स्नान को देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुकता रहती है. वैरागी अखाड़े 10.40 बजे शाही डुबकी लगाने को आएंगे.
इसके बाद 11.20 बजे दिगंबर अखाड़े का क्रम है. निर्मोही अखाड़ा 12.20 बजे पहुंचेगा. दिगंबर अखाड़े को सबसे अधिक एक घंटे का समय दिया गया है. सबसे अंतिम क्रम उदासीन अखाड़ों का है. नया पंचायती 1.15 बजे, बड़ा पंचायती 2.20 एवं निर्मल अखाड़ा 3.40 बजे संगम में डुबकी लगाने पहुंचेगा.
कुंभ के बारे में जानिए
कुंभ को आस्था, विश्वास, सौहार्द एवं संस्कृतियों के मिलन का पर्व कहा जाता है. कुम्भ जैसा विशालतम् मेला संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए आयोजित होता है. कुम्भ का शाब्दिक अर्थ है कलश और यहाँ ‘कलश’ का सम्बन्ध अमृत कलश से है.
बात उस समय की है जब देवासुर संग्राम के बाद दोनों पक्ष समुद्र मंथन को राजी हुए थे. मथना था समुद्र तो मथनी और नेति भी उसी हिसाब की चाहिए थी. ऐसे में मंदराचल पर्वत मथनी बना और नाग वासुकी उसकी नेति. मंथन से चौदह रत्नों की प्राप्ति हुई जिन्हें परस्पर बाँट लिया गया. परन्तु जब धन्वन्तरि ने अमृत कलश देवताओं को दे दिया तो फिर युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई. तब भगवान् विष्णु ने स्वयं मोहिनी रूप धारण कर सबको अमृत-पान कराने की बात कही.
अमृत कलश का दायित्व इंद्र-पुत्र जयंत को सौपा. अमृत-कलश को प्राप्त कर जब जयंत दानवों से अमृत की रक्षा हेतु भाग रहा था तभी अमृत की बूंदे पृथ्वी पर चार स्थानों पर गिरी- हरिद्वार, नासिक, उजैन और प्रयागराज. चूँकि विष्णु की आज्ञा से सूर्य, चन्द्र, शनि एवं बृहस्पति भी अमृत कलश की रक्षा कर रहे थे और विभिन्न राशियों (सिंह, कुम्भ एवं मेष) में विचरण के कारण ये सभी कुम्भ पर्व के द्योतक बन गये.
प्रयागराज में कुंभ का महत्व
प्रयागराज में कुंभ मेला सभी कुंभ पर्वो में व्यापक रूप से सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य जो ज्ञान का प्रतीक है, इस त्योहार में उदित होता है. शास्त्रीय रूप से ब्रह्मा जी ने पवित्रतम नदी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर दशाश्वमेघ घाट पर अश्वमेघ यज्ञ किया था और सृष्टि का सृजन किया था.