नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद केस में एसआईटी को एक बड़ी सफलता मिली है, एक पेन ड्राइव बरामद हुई है. एसआईटी ने यूपी के राज्य मंत्री जेपीएस राठौर के भाई डीपी सिंह से एक पेन ड्राइव बरामद की है. एसआईटी के मुताबिक इस पेन ड्राइव में चिन्मयानंद के कई अश्लील वीडियो हैं


डीपी सिंह राठौर पर आरोप है कि उन्होंने चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके साथियों की मदद की. इस पेन ड्राइव के बाद चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की संलिप्तता सिद्ध होगी. एसआईटी सूत्रों के मुताबिक इसमें कई बीजेपी नेताओं के भी नाम आ रहे हैं.


दिल्ली में हल्की बारिश के बाद भी प्रदूषण से नहीं मिली राहत, हवा और अधिक जहरीली हुई


चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर आठ नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में बहस होनी है. कोर्ट ने एसआईटी से सात नवंबर तक जवाब मांगा है. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता के पिता और मां से शुक्रवार को एसआईटी ने लंबी पूछताछ की थी.


चिन्मयानंद केस में शनिवार को एसआईटी ने मुमुक्षु आश्रम के पास एक नाले में खोज के दौरान पीड़िता का पर्स बरामद किया. एसआईटी को अब उस चश्मे की तलाश है जिसमें लगे जासूसी कैमरे की मदद से पीड़िता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की मालिश करते हुए वीडियो बनाया था. एसआईटी सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने जिस चश्मे की मदद से वीडियो बनाया था, वह चश्मा छात्रा के हॉस्टल से नहीं मिला. एसआईटी इस चश्मे को अहम सबूत मान रही है.


ममता बनर्जी का बड़ा दावा, कहा- 'मेरा फोन टैप किया गया, यह केंद्र और 3 राज्य सरकारों के इशारे पर हुआ'


एसआईटी की एक टीम ने मुमुक्षु आश्रम के पास नाले में स्थानीय पुलिस और मजदूरों की मदद से खोज की. इस तलाशी अभियान के दौरान नाले में पीड़िता का पर्स मिला लेकिन चश्मा अभी तक नहीं मिल पाया है. खबर है कि एसआईटी ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है क्योंकि चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर आठ नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में बहस होनी है. कोर्ट ने एसआईटी से सात नवंबर तक जवाब मांगा है. सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के पिता और मां से शुक्रवार को एसआईटी ने लंबी पूछताछ की थी.