कानपुर: एनएच 2 फ्लाई ओवर पर पलटा टैंकर, सड़क पर फैला 24000 लीटर पेट्रोल
दरअसल बर्रा थाना क्षेत्र फ्लाई ओवर पर आर एस कम्पनी का टैंकर जामनगर से इलाहबाद जा रहा था. टैंकर चालक विवेक अवस्थी ने बताया कि एक ट्रेलर मेरे बगल से निकला. उसने मुझे साइड से दबा दिया जिसकी वजह से मेरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनिमत की बात ये रही कि टैंकर पलटा तो उसमें आग नहीं लगी वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन कुछ देर बाद उससे पेट्रोल बहने लगा और हाइवे में फैलने लगा. मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी खैर पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों तरफ का यातायात रोकने की वजह से जनपद कानपुर देहात,इलाहबाद हाईवे और लखनऊ हाईवे पर लगभग 20 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. फायर ब्रिग्रेड की टीम फोम का छिडकाव करके पेट्रोल को फैलने से रोकने के प्रयास में जुटी है. अब फायर ब्रिग्रेड की इस फ़िराक में है कि 24 हजार लीटर पेट्रोल को बह जाने दिया जाए क्योंकि इसके आलावा उनके पास और विकल्प नहीं है.
गर्मी का माहौल है. इसके साथ ही धूप भी बहुत तेज है अगर जल्दी ही इस पर काबू नहीं किया गया तो पेट्रोल बह कर हाईवे के नीचे जा सकता है. टैंकर में 24000 हजार लीटर पेट्रोल है फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने चारो तरफ से टैंकर को घेर लिया है.
बता दें कि टैंकर को पलटे हुए दो घंटे बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिग्रेड की टीम बहते हुए पेट्रोल को कंट्रोल नहीं कर पाई है. पेट्रोल बहते हुए नीचे बने हाईवे तक जा रहा है जिसकी वजह से वहां का भी यातायात बंद करा दिया गया है. स्थानीय लोग पेट्रोल लूटने की फ़िराक में घात लगाए हैं,लेकिन दर्जनों थानों की फ़ोर्स वहां लगी हुई है. लोगों को उस एरिया में जाने से रोका जा रहा है.
कानपुर: कानपुर में मंगलवार दोपहर पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद उसमें से पेट्रोल बहने लगा और धीरे-धीरे सड़क पर चारो तरह फ़ैल रहा है. इस घटना के बाद हाईवे से गुजरने वाले वाहनों में दहशत बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रोक दिया है. वहीं फायर ब्रिग्रेड की टीम भी अलाउंस कर रही है कि मोबाइल का यूज करने वाले और बीड़ी सिगरेट वाले उस इलाके में ना जाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -