सीएम योगी की अनोखी पहल, स्वतंत्रता दिवस पर यूपी में लगाए गए 9 करोड़ पौधे
सीएम योगी ने कहा कि सहजन का पेड़ सभी लोग अपने आंगन में लगाए. ये परिवार के लिए पर्याप्त मात्रा में लाभकारी साबित हो सकता है. इसकी फली खाने से परिवार कुपोषण का शिकार नहीं होगा. बीमारियां दूर होंगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए 10-10 पौधे लगाने और उसकी संरक्षा की भी बात कही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत हरिशंकरी (पंचवटी), पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधों को रोपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 करोड़ 50 लाख से अधिक पौधों को रोपने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है शाम तक 9 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त करना है. सीएम ने कहा कि आज से थर्माकोल के गिलास और कप-प्लेट प्रतिबंधित प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. 15 जुलाई से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांव के लोगों को हमने राजस्व गांव का दर्जा दिया. आजादी के बाद से इन्हें कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली थी. इन जंगलों की जिम्मेदारी भी वनटांगिया लोगों की है. जीव सृष्टि की सुरक्षा के पौधे भी यहां पर हैं. वनटांगियाओं को आह्वान करता हूं कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा करें.
स्वतंत्रता दिवस पर यूपी ने 9 करोड़ पौधों को रोपने का लक्ष्य हासिल कर रिकार्ड बनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने पौधरोपण किया. गोरखपुर के कुसम्ही जंगल के विनोद वन में उन्होंने पंचवटी पौधों को रोपा साथ ही प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी वस्तुओं के प्रतिबंध की घोषणा करते हुए इसके प्रयोग नहीं करने का यूपी की जनता को संकल्प भी दिलाया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश का 72 वां स्वाधीनता दिवस है. आज ही के दिन गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर स्वतंत्र हुआ था. हमारा देश कैसा हो इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है. आज हम लोगों ने प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनता ने पौधे रोपित किए हैं. अभी तक 5 करोड़ पौधे रोपित किये जा चुके हैं. मैं सभी को बधाई देता हूं. देश की स्वाधीनता का ये दिवस अविस्मरणीय बने इसलिए 2-2 पौधे लगाए और सेल्फी लें. हर जिले में हम ऐसे लोगों और प्रदेश में 50 लोगों को सम्मानित करेंगे.
योगी ने कहा कि पर्यावरण और सृष्टि की रक्षा के लिए हम सभी को इसके लिए संकल्पित होना जरूरी है. इसके साथ ही सीएम योगी ने गरीबों को आवास का प्रमाणपत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि हमें सृष्टि को बचाना है तो प्लास्टिक मुक्त वातावरण देना होगा. योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आज से वृहद अभियान शुरू किया है. इसके पहले चरण में आज से प्लास्टिक, थर्माकोल के कप, प्लेट, गिलास और अन्य वस्तुओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -