अनूठा देशप्रेमः 31 की उम्र और शरीर पर बनवाए 600 से ज्यादा महापुरुषों-शहीदों के नाम और फोटो का टैटू
देशप्रेम का ऐसा जज्बा युवाओं को जहां प्रेरणा देने वाला है. वहीं इन शहीदों के प्रति इस युवा की सच्ची श्रद्धांजलि भी है. जिससे आने वाली पीढ़ी शहीदों को सच्ची देशभक्ति के साथ इससे भी कहीं अधिक सम्मान दे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिन बाद ही कारगिल युद्ध हुआ और उन्हें वहां जाने का मौका मिला. वहां पर उनके दिल में इन शहीदों के लिए ऐसी भावना जागी कि उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए 559 कारगिल शहीदों के नाम का टैटू अपनी पीठ पर गुदवा लिया. वे अब जिस भी जले में जाते हैं वहां के शहीदों के घर जाकर उनके नाम को शरीर में गुदवा लेते हैं.
अभिषेक बताते हैं कि उनका शौक राइटिंग करना है. लेकिन, 2014 में कुछ ऐसा हुआ कि अभिषेक शहीदों के प्रति शहीदों के प्रति दीवानगी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने कुछ अलग करने की सोची. उन्हें लगा कि वे शरीर पर शहीदों के नाम का टैटू और फोटो बनवा लेंगे, तो मरते दम तक वो उनके साथ रहेगा. इसके साथ ही वे इस जज्बे को जिंदा रखने के साथ औरों को भी प्रेरणा दे सकेंगे. सबसे पहले उन्होंने अपने शरीर पर ओम का टैटू बनवाया था.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले 31 वर्षीय पं. अभिषेक कुमार गौतम के भीतर देशप्रेम का ये जज्बा देखने को मिलता है. पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर अभिषेक ने अपने बदन पर इंडिया गेट और 11 महापुरुषों के चित्र का फोटो गुदवाया हुआ है. इसके अलावा 559 कारगिल शहीदों के नाम का टैटू अपने शरीर पर गुदवा चुके हैं. वे जिस भी जिले में जाते हैं, वहां पर देश की रक्षा में अपने प्राण गंवाने वाले शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उस शहीद का नाम भी अपने शरीर पर टैटू के रूप में जोड़ लेते हैं.
देशप्रेम का अनूठा जज्बा हर किसी के दिल में होता है. खासकर युवा देश की खातिर अपनी जान तक की बाजी लगाने को तैयार रहते हैं. ऐसे में युवा सेना से लेकर पुलिसिंग की ओर आकर्षित भी होते हैं. लेकिन, 31 साल के एक युवा ने देशप्रेम के जज्बे से ओत-प्रोत होकर अपने शरीर पर 600 से अधिक महापुरुषों और शहीदों का नाम और फोटो का टैटू पूरे शरीर में गुदवा लिया है. ऐसा देशप्रेम का जज्बा शायद ही कहीं देखने को मिलेगा. क्योंकि जो इंसान टैटू को अपने शरीर पर गुदवा लेता है, वो उसके अंतिम सांस तक मिटाया नहीं जा सकता है.
अभिषेक बताते हैं कि अपने देशप्रेम की भावना को लोगों तक पहुंचाने का उन्हें ये सबसे अनोखा तरीका लगा. वे शहीदों के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए उनके नामों को अपने शरीर पर गोदवाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -