गोरखपुर: बकरीद पर आठ लाख रुपए में बिका ‘सलमान’, जानिए क्या है इसमें इतना खास
गोरखपुर में बकरीद को लेकर रौनक है, बाजार में बकरे भी खूब ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं. इस मौके पर बाजार में जहां बकरे बेचने वाले एक से एक ऊंची कीमत पर बकरों की बोली लगा रहे हैं. तो वहीं कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने वाले लोग भी मुंह-मांगी कीमत चुकाने को तैयार हैं. इसी बाजार में गर्दन पर अल्लाह लिखे बकरे सलमान को आठ लाख रुपए में खरीदा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबकरे सलमान के मालिक ने बताया कि यह बकरा टॉफी, चिप्स, चना, फल बहुत चाव से खाता है. उन्होंने बताया कि बाजार में बिकने के लिए आने के बाद से ही सलमान पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि उसकी गर्दन पर अल्लाह लिखा हुआ है.
निजामुद्दीन का कहना है कि यह बकरा वह छोटे काजीपुर से बाइस माह पहले लाये थे. तब नहीं पता था कि इसके शरीर पर 'अल्लाह' लिखा हुआ है. अम्मी के नमाज पढ़ने के दौरान सलाम फेरते वक्त उन्होंने उसकी गर्दन पर कुदरती रूप से अरबी में ‘अल्लाह’ लिखा हुआ देखा.
निजामुद्दीन ने बताया कि इसे खरीदने के लिए बोली 2.75 लाख रुपए से शुरू हुई थी. सफेद-काले रंग का यह बकरा 95 किलो वजन का बताया जा रहा है. अल्लाह लिखा होने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गयी है.
पूरा मोहल्ला बकरे को प्यार से सलमान बुलाता है. बकरे के गर्दन के नीचे कुदरती तौर पर अरबी में 'अल्लाह' लिखा हुआ है. इस वजह से इसकी कीमत आठ लाख रुपए लगाई गई है. गोरखपुर का यह सबसे महंगा बकरा है. इस बकरे को खरीदने कई लोग आ चुके हैं.
30 महीने के इस बकरे का नाम सलमान है. गोरखनाथ इलाके के जाहिदाबाद मछली दफ्तर के पास रहने वाले मो. निजामुद्दीन का यह बकरा सलमान आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.सलमान को एसी में रहना खूब भाता है.
रेस्टोरेंट चलाने वाले बकरे के मालिक निजामुद्दीन ने बताया कि उन्होंने सलमान को बड़े ही नाज के साथ पाला है. उसके बेटे की तरह प्यार दिया है.
गोरखपुर की मंडियों में इस समय देशी नस्ल के बकरों की खूब डिमांड है. बेहतरीन उंचाई और चुस्ती फुर्ती वाले बकरों को लेने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी है. इन बकरों में एक ऐसा भी बकरा है, जिसका दाम 8 लाख रुपए तक चला गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -