यूपी: दलित चौपाल में आए डिप्टी सीएम के लिए की गई थी AC,कमोड और वॉश बेसिन की व्यवस्था, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब डिप्टी सीएम (उप मुख्यमंत्री) केशव प्रसाद मौर्य भी दलित के घर पहुंचे. इलाहाबाद के पियरी गांव में उन्होंने चौपाल लगाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम आवास योजना में कितने लोगों के घर बने? उज्जवला योजना में कितने लोगों को फ्री गैस कनेक्शन मिले? योगी ने गांव वालों से इन योजनाओं के बारे में भी पूछा. किसानों के कर्ज माफ हुए या नहीं. इस सवाल पर कुछ लोगों ने कहा अब तक नहीं मिला है.
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पियारी गांव में चौपाल लगाई. जिले के डीएम, एसएसपी से लेकर सभी छोटे बड़े अधिकारी भी पहुँचे. केशव ने गांव वालों से सड़क, बिजली, पानी और टॉयलेट के बारे में पूछा.
बीजेपी के ग्राम स्वराज अभियान में पार्टी के नेता इन दिनों गांवों में चौपाल लगा रहे हैं. दलितों के घर जाकर भोजन कर रहे हैं. रात गांव में ही रूकते हैं और फिर सवेरे नाश्ता करने के बाद लौट जाते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ और अमरोहा में दलितों के घर खाना खाया. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने इसे बीजेपी का नाटक बताया है.
डिप्टी सीएम के लिए स्विस कॉटेज में वॉश बेसिन की भी व्यवस्था की गई थी.
मौर्य ने तुरंत इलाहाबाद के डीएम सुहास एल वाई को बुलाया. केशव ने डीएम से पूछा ये एसी यहां किसने लगवाया. पता चला पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अशोक कुमार के कहने पर एसी लगा था. डिप्टी सीएम ने तुरंत उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया. इलाहाबाद के डीएम ने मौके पर ही इंजीनियर अशोक कुमार को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया.
स्विस कॉटेज यानी कपड़ों से बने अस्थाई कमरे में सिर्फ एसी ही नहीं लगा था बल्कि वहां कमोड भी लगाया गया था.
रात में इलाके के सरकारी स्कूल में ही केशव रूके. जब वे कलासरूम में बने कमरे में सोने के लिए गए तो उन्होंने एक एसी लगा देखा. इस बात पर केशव को ग़ुस्सा आ गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -