यूपी उपचुनाव 2019 Live: यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 1 बजे तक 28.98 फीसदी वोटिंग

यूपी उपचुनाव 2019: इस उपचुनाव में लखनऊ कैंट सीट पर सबसे अधिक 13 उम्मीदवार हैं. जलालपुर सीट पर 12, जबकि घोसी, गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में 11-11 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोविंद नगर और मणिकपुर में 9-9, जबकि रामपुर, इगलास और जैदपुर में 7-7 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 21 Oct 2019 02:37 PM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक संवेदनशील बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी. 429 बूथों को चिन्हित किया गया है. पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की गई है. इस उपचुनाव के मतदान में 41,08,328 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 22,13,466 पुरुष और 18,94,724 महिला और 138 तृतीय लिंग के वोटर हैं. इस बार चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों में से बीजेपी, बीएसपी, कांग्रेस, एसपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. 11 बजे तक औसतन 19 . 14 फीसद मतदान हो चुका है. गंगोह सीट पर 30.40 प्रतिशत, रामपुर सीट पर 15.48, इगलास पर 16.20, लखनऊ (कैंट) पर 9.40, गोविंद नगर सीट पर 14, मानिकपुर सीट पर 18 . 70, प्रतापगढ़ में 19, जैदपुर सीट पर 23, जलालपुर सीट पर 21.40, बलहा सीट पर 21 और घोसी सीट पर 22 फीसद वोट पड़ चुके हैं.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से अपील की है. पार्टी ने कहा 354 घोसी विधानसभा के बूथ संख्या 129, 133, 145, 153 पर प्रशासन द्वारा धीमी गती से मतदान कराया जा रहा है. चुनाव आयोग से अपील है कि संज्ञान ले सभी बूथों पर सुचारू मतदान सुनिश्चित करे. 237 मानिकपुर विधानसभा के बूथ संख्या 286 पर ईवीएम ख़राब होने से मतदान प्रभावित हो गया है.विधान सभा मानिकपुर, बूथ संख्या 62 - प्राथमिक विद्यालय सुहेल में दोबारा ईवीएम खराब होने के बाद अभी तक मतदान रुका हुआ है. प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ईवीएम लाने में 2-3 घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा.


पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 11 में से नौ सीटें जीती थीं. रामपुर की सीट सपा और जलालपुर बसपा के खाते में गई थी. बीजेपी इस बार भी अपना दल-एस के साथ, जबकि सपा अपने सहयोगी आरएलडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. बसपा और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने अपना दल-एस के लिए प्रतापगढ़ सीट छोड़ी है जबकि सपा ने आरएलडी के लिए अलीगढ़ की इगलास सीट छोड़ी थी, लेकिन उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया.

उपचुनाव में कुल 4,529 पोलिंग बूथ और 2,307 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान पर सतर्क निगाह रखने के लिए चुनाव आयोग ने 11 सामान्य प्रेक्षक, 11 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं. इनके अलावा 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट, 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 520 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. इस उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 5,435 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 5,435 बैलेट यूनिट और 5,888 वीवीपैट लगाये गये हैं.
सभी 11 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.43 फीसदी वोटिंग हुई है. इस उपचुनाव में लखनऊ कैंट सीट पर सबसे अधिक 13 उम्मीदवार हैं. जलालपुर सीट पर 12, जबकि घोसी, गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में 11-11 उम्मीदवार मैदान में हैं. गोविंद नगर और मणिकपुर में 9-9, जबकि रामपुर, इगलास और जैदपुर में 7-7 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इगलास विधानसभा के उडम्बरा गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. लोग गांव की सड़कें ना बनने से नाराज हैं. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार लोगों को मनाने के लिए पहुंचे हैं.
बाराबंकी के जैदपुर में 9 बजे तक का मतदान 9 प्रतिशत और बहराइच के बलहा में 9 बजे तक 11.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
रामपुर में आजम खान के घर के पास बने मतदान केंद्र से फर्जी बूथ एजेंट पकड़ा गया है. रामपुर सीट से आजम खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा मैदान में हैं.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से 269 जैदपुर विधानसभा के सुल्तानपुर में बूथ संख्या 305 पर ईवीएम ख़राब होने से मतदान प्रभावित होने की शिकायत की है. पार्टी ने कहा कि कृपया संज्ञान लें और कार्रवाई कर बाधारहित मतदान सुनिश्चित करें.
2017 के विधानसभा चुनाव में इन 11 सीटों में से आठ पर बीजेपी और एक-एक पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अपना दल के विधायक जीते थे.
गोविन्द नगर के कानपुर पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 22, 23, 24, 25 पर ईवीएम खराब होने के चलते अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.
मऊ- घोसी सीट के 454 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. घोसी सीट पर बीजेपी ने सब्जी बेचनेवाले के बेटे को टिकट दिया है. इसलिए ये सीट चर्चा का विषय बनी हुई है.
बहराइच के बलहा विधानसभा के 169 पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. इस सीट पर कुल 3 लाख 57 हज़ार मतदाता हैं.
उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
इस उपचुनाव में लखनऊ कैंट सीट पर सबसे अधिक 13 उम्मीदवार हैं. जलालपुर सीट पर 12, जबकि घोसी, गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में 11-11 उम्मीदवार मैदान में हैं.
गोविंद नगर और मणिकपुर में 9-9, जबकि रामपुर, इगलास और जैदपुर में 7-7 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
सभी सीटों पर जबरदस्त मुकाबला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस भाग्य आजमा रही हैं.
यूपी की गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ (कैंट), गोविंद नगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा और घोसी विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
इस उपचुनाव में कुल 4108328 मतदाता 2307 मतदान केंद्रों के 4529 मतदेय स्थलों पर वोट डाल सकेंगे. उपचुनाव में कुल 109 प्रत्याशी मैदान में हैं.वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी.

बैकग्राउंड

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक यहां पर 8.43 प्रतिशत मतदान हो गया है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर के गंगोह में 11 प्रतिशत, रामपुर में 6 प्रतिशत, इगलास में 9 प्रतिशत, लखनऊ कैंट में 3.70 प्रतिशत, गोविंदनगर में 5.50 प्रतिशत, मानिकपुर में 7.50 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 11 प्रतिशत, जैदपुर में 9 प्रतिशत, जलालपुर में 10 प्रतिशत, बलहा में 11 प्रतिशत और घोसी में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है.


पहले घंटे में मतदान काफी धीमी गति का रहा. कई जगह पर ईवीएम में खराबी के बाद उनको बदला भी गया. मॉक पोल से बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान की प्रक्रिया को शुरू कराया. मतदान सात बजे शुरू हो गया जो कि शाम छह बजे तक चलेगा.


इगलास विधानसभा क्षेत्र के 10 बूथों पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. कहीं विकास कार्य न होने से मतदाता नाराज हैं, तो कहीं छुट्टा पशुओं को न पकड़े जाने से गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली, नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा के बूथों पर सन्नाटा है. धाराकी गढ़ी में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. यहां के मतदाता किसी बड़े नेता के आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं. बेसवां के गांव कपूरा खेड़ा, नवलपुर में लोगों को अधिकारी समझाने में जुटे हैं.


घोसी विस सीट के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया. कई केंद्रों पर लाइन लग गई है. महिला मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है. प्रतापगढ़ सदर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में शुरुआती पहले घंटे में कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना रही. इस वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई. अधिकांश बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रशासनिक अधिकारी भी सुबह से ही व्यवस्था की कमान संभाले रहे.


सहारनपुर के गंगोह विधानसभा उप चुनाव में तीतरों के सरस्वती इंटर कलेज में बने आदर्श मतदान केंद्र पर समय से वोटिंग शुरू हो गई. आठ बजे तक नानौता में बूथ नंबर 346, 347 व 348 पर मात्र दो मतदाता ही पहुंचे.


कानपुर में सत्यदेव पचौरी के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई गोविंद नगर विधानसभा सीट के उप चुनाव में 349 बूथों पर मतदान शुरू हो गया. यहां पर आधा दर्जन बूथों पर ईवीएम में खराबी की सूचना आई. यहां पर नौ उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर सुबह बूथ नंबर 205 महात्मा गांधी इंटर कलेज विजय नगर में ईवीएम में समस्या के चलते तकनीकी टीम भेजी गई है.


बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन ग्यारह में से नौ सीटें जीती थीं. वहीं रामपुर की सीट सपा और जलालपुर सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा अपने सहयोगी अपना दल (एस) के साथ चुनाव लड़ रही है. अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ सीट पर उम्मीदवार उतारा है. सपा ने रालोद के लिए अलीगढ़ की इगलास सीट छोड़ी थी, लेकिन उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया. अब सपा के सुधाकर सिंह घोसी में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सियासी मैदान में हैं. वहीं, बसपा और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार खड़े किए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.