रक्षाबंधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बहनों को तोहफा, परिवहन निगम की सभी बसों में आज कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन का पर्व है. इसलिए सरकार ने बहनों के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की है. जिससे वह अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षा के सूत्र को बांध सकें. यह सुविधा बहनों को रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगी. भाई अपने बहन की रक्षा और सुरक्षा का संकल्प लेता है. मैं इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व पर शुभकामनाएं देता हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं महिला यात्रियों ने भी नि:शुल्क यात्रा का स्वागत किया और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रदेश सरकार ने जो रक्षाबंधन पर्व पर यह सुविधा प्रदान की है. उससे हम बहुत खुश हैं और प्रदेश सरकार को इस सुविधा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को निःशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है. उन्होंने परिवहन निगम की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ऐलान किया कि आज रात 12 बजे तक प्रदेश में परिवहन निगम की किसी भी बसों में बहनों की यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी और वे प्रदेश में कहीं भी भाई को राखी बांधने के लिए जाकर लौट सकेंगी.
इस अवसर पर यात्रा सुलभ और सुगम बनाने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की गई है. भीड़ को देखते हुए गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न रूपों से दिल्ली रूट पर छह लखनऊ रोड पर 18 कानपुर रूट पर 10 वाराणसी रोड पर पांच और इलाहाबाद रोड पर 5 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.
योगी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व की प्रासंगिकता आज के समय में और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. क्योंकि जिस तरह से पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है, उससे रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के रिश्ते और रक्षा के संकल्प को और मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है. ऐसे में सभी भाई-बहनों को इस पर्व के महत्व को समझना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए पाश्चात्य संस्कृति के इस दौर में भी इसके महत्व को समझें.
गोरक्षनाथ मंदिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया और सोनौली के लिए रवाना होने वाली दो बसों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने बहनों को राखी का उपहार देते हुए आज रात 12 बजे तक परिवहन निगम की किसी भी बस में निशुल्क यात्रा की घोषणा की. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 25 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से दिनांक 26 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक ये सुविधा मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -